अगलगी से निबटने की भी कोई कारगर व्यवस्था नहीं की है. अगलगी के पीड़ितों को घोषित सहायता अनुदान भी नहीं दिये जा रहे हैं. पूरे प्रदेश में पेयजल संकट चरम पर है. पांच प्रतिशत घरों में भी पाइप से जलापूर्ति की व्यवस्था नहीं है, मगर सरकार ने पाइप से जलापूर्ति के नाम पर पहले से चल रही चापाकल योजना पहली फरवरी से ही बंद कर दिया. आधे से ज्यादा चापाकल खराब पड़े हैं.
Advertisement
दुर्भाग्यपूर्ण है आग लगने पर कुआं खोदने की सलाह : मोदी
पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आग लगने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सरकार को कुआं खोदने का सुझाव दे रहे हैं. राज्य में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. आग की कहर से हजारों घर स्वाहा हो […]
पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आग लगने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सरकार को कुआं खोदने का सुझाव दे रहे हैं. राज्य में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. आग की कहर से हजारों घर स्वाहा हो चुके हैं. राज्य सरकार गरमी शुरू होने के पहले ही चापाकल योजना बंद कर दी.
ग्रामीण जलापूर्ति योजना पूरी से फेल है. अब जब अगलगी से कोहराम और पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है, तो सरकार के स्वयंभू सलाहकार बने लालू प्रसाद कुआं खोदने की सलाह दे रहे हैं. क्या यह बिहारवासियों के साथ मजाक नहीं है. कोई भी दिन ऐसा नहीं गुजरता जब प्रदेश के किसी न किसी हिस्से में सौ–दो सौ घर आग की भेंट नहीं चढ़ रहे हों.
50 से अधिक लोगों की जानें अगलगी में जा चुकी हैं. अगलगी पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से घोषित खाद्यान्न, वस्त्रादि व बरतन आदि के लिए देय 9,800 रुपये का अनुदान नहीं दिया जा रहा है. थाना स्तर पर आग बुझाने की छोटी गाड़ी की कहीं कोई व्यवस्था नहीं है. सरकार अविलंब अगलगी से निबटने के लिए हर थाने में दमकल की छोटी गाड़ियों की व्यवस्था करे. खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति कराएं और हर घर में पाइप से जलापूर्ति होने तक चापाकल लगाने की योजना फिर से शुरू करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement