पटना : राज्य के अलग-अलग जिलों से भीषण अगलगी की घटना सामने आ रही है. अब तक करोड़ों रुपये के जान-माल की क्षति के अलावा सैकड़ों घर जलने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक वैशाली के चेहराकल के कविलपुर में भीषण आग लगी है जिसमें 100 से ज्यादा घर जल कर खाक हो गये हैं. सूचना के मुताबिक स्थानीय लोग अभी भी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं. वहीं मुजफ्फरपुर से खबर है कि आग में झुलसकर एक महिला की मौत हो गयी है. घटना जिले के साहेबगंज के फुलसकरा की है. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया है लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. लखीसराय के सूर्यगढ़ा के पोखरावां में दो घरों में लगी आग में झुलसकर 3 बच्चों की मौत हो गयी है. वहीं सूचना के मुताबिक स्थानीय लोग आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं.
पटना प्रेमचंद्र रंगशाला में आग
राजधानी पटना के प्रेमचंद्र रंगशाला में आग लग गयी है. सूचना के मुताबिक मौके पर पुलिस पहुंच गयी है. वही दूसरी ओर पश्चिम चंपारण के 12 घरों में भीषण आग लगी है जिसमें 6 मवेशी झुलस गये हैं और लाखों की संपति को नुकसान पहुंता है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है. नवतन के मंगलपुर काला की घटना बतायी जा रही है. मुजफ्फरपुर के मझौलिया में लगी भीषण आग की वजह से मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलवे लाइन पर परिचालन ठप कर दिया गया है. सूचना के मुताबिक आग पटरियों के दोनों तरफ लगी है. वहीं मिल रहे खबर के मुताबिक सारण में 100 से अधिक घरों में आग लगी है. आग दूसरे गांवों की ओर फैल रही है. अग्नि कांड में 12 से अधिक मवेशी झुलस गये हैं.
सैकड़ों घर जल कर स्वाहा
तेज पछुआ हवा और भीषण हीट वेब ने पूरे बिहार को अपने चपेट में ले लिया है. इसी क्रम में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर में 5 गांवों में भीषण अगलगी की घटना हुई है जिसमें दर्जनों गांव आग की चपेट में बताये जा रहे हैं. जिले के बनकटी, खजुवटी और शुक्ल टोली समेत पांच गांवों में भीषण आग लगी है. इस घटना में 10 घर जलकर स्वाहा हो गया है. फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद भी अभी स्थिति पर काबू नहीं पाया जा सका है. वहीं भागलपुर जिले के पीरपैंती के कालीप्रसाद गांव में 15 घरों में लगी भीषण आग से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी है. अभी भी आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.
अग्निकांड से मतदान प्रभावित
अगलगी की घटनाओं से कई इलाकों से पंचायत चुनाव के प्रभावित होने की खबर मिल रही है. खगड़िया में गांव में आग लगने से मतदाताओं ने बूथ कैंसिल करने की मांग की. इस घटना में 40 घरों को नुकसान पहुंचा है. वहीं दूसरी ओर छपरा के भगवान बाजार में गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लगी है जहां हजारों का सामान जलकर खाक हुआ है. वहीं पूर्वी चंपारण के मिडिल स्कूल गुदरौलिया में लगी आग में हजारों की संपति जलने की सूचना है. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. समस्तीपुर से सूचना है कि मोहनपुर के माधोपुर में लगी आग में 100 घर चपेट में आ गये हैं. आग लगने की वजह से पांच बूथों पर मतदान प्रभावित हुआ है.