22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री की प्रमंडलवार समीक्षा 25 से 11 मई तक

पटना : मुख्यमुंत्री नीतीश कमुार 24 अप्रैल से प्रमंडवार समीक्षा शुरू करेंगे. शुरुआत पटना प्रमंडल की 25 अप्रैल की समीक्षा के साथ शुरू होगी. कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया है कि समीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री प्रतिदिन 10.30 बजे से 12.30 बजे तक जीविका समूह की महिलाओं की सभा […]

पटना : मुख्यमुंत्री नीतीश कमुार 24 अप्रैल से प्रमंडवार समीक्षा शुरू करेंगे. शुरुआत पटना प्रमंडल की 25 अप्रैल की समीक्षा के साथ शुरू होगी. कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया है कि समीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री प्रतिदिन 10.30 बजे से 12.30 बजे तक जीविका समूह की महिलाओं की सभा में शामिल होंगे.
तीन बजे से चार बजे तक जनप्रतिनिधियों के साथ और चार बजे से बैठक के संपन्न होने तक प्रमंडल स्तरीय समीक्षा करेंगे.
मेहरोत्रा ने कहा है कि फिलहाल पांच प्रमंडलों की समीक्षा का ही प्रोग्राम जारी किया गया है.
अन्य प्रमंडलों की समीक्षा का कार्यक्रम जल्द जारी कर दिया जायेगा. समीक्षा में शराबबंदी, सात निश्चय से संबंधित योजनाओं की प्रगति, बिहार लोक शिकायत निवारण कानून की तैयारी, बिहार लोक सेवा अधिकार कानून के क्रियान्यवयन, अग्निकांड और पेयजल की समस्या एजेंडा होगा.
संबंधित जिलों को जारी निर्देश में समीक्षा बैठक की तैयारी का निर्देश देते हुए कहा गया है कि बैठक में प्रमंडल स्तरीय पदाधिकारियों को बैठक में भाग लेने की गारंटी किया जाये. बैठक में स्थानीय जन प्रतिनिधियों में एमएलए, एमएलसी, सांसद, मंत्री और प्रभारी मंत्री शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें