19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूपेंद्र पहुंचे पटना, BJP प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा शुरू

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पटना पहुंचे. उनके पटना आगमन से भाजपा की अंदरुनी राजनीति का पारा चढ़ गया. उनसे बड़ी संख्या में भाजपा के नेता मिले. यादव वैसे तो कुंवर सिंह विजयोत्सव में शामिल होने आये हैं, लेकिन चर्चा है कि […]

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पटना पहुंचे. उनके पटना आगमन से भाजपा की अंदरुनी राजनीति का पारा चढ़ गया. उनसे बड़ी संख्या में भाजपा के नेता मिले. यादव वैसे तो कुंवर सिंह विजयोत्सव में शामिल होने आये हैं, लेकिन चर्चा है कि वे नये अध्यक्ष के नाम पर भी पार्टी नेताओं से रायशुमारी कर रहे हैं.
बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव दोपहर बाद करीब तीन बजे पटना पहुंचे. आधिकारिक तौर पर तो वे कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए आये हैं, लेकिन वे ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम के 24 अप्रैल को होनेवाले समापन समारोह की तैयारी की समीक्षा भी करेंगे.
इस कार्यक्रम में बिहार कोटे के सभी मंत्री को अलावा केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी भाग लेने पटना आ रहे हैं. यादव ने पार्टी नेताओं से कार्यक्रम की जानकारी ली. धर्मेंद्र प्रधान दुर्गावती प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बख्तियारपुर में, राधामोहन सिंह मोतीहारी में प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय महाराजगंज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.
इधर, बड़ी संख्या में भाजपा नेता श्री यादव से मिलने जिस होटल में वे रुके हैं, वहां पहुंचे. बताया जा रहा है कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर भी नेताओं से रायशुमारी की. कुछ लोगों ने जहां मौजूदा अध्यक्ष को ही बनाए रखने की वकालत की वहीं कुछ लोगों ने अध्यक्ष के बदलने की बात कही और नाम भी सुझाए,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें