28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल होगा मनेर और दानापुर में चुनाव

पंचायत चुनाव : हरेक बूथ पर बनेंगे दो वोटिंग कंपार्टमेंट, सुबह सात से शुरू होगा मतदान पटना : पंचायत चुनाव का कल से आगाज हो रहा है. 24 अप्रैल को पटना के दो प्रखंडों दानापुर और मनेर में पहले चरण का चुनाव होगा. 493 बूथों पर दो लाख 35 हजार मतदाता इस चुनाव में भाग […]

पंचायत चुनाव : हरेक बूथ पर बनेंगे दो वोटिंग कंपार्टमेंट, सुबह सात से शुरू होगा मतदान
पटना : पंचायत चुनाव का कल से आगाज हो रहा है. 24 अप्रैल को पटना के दो प्रखंडों दानापुर और मनेर में पहले चरण का चुनाव होगा. 493 बूथों पर दो लाख 35 हजार मतदाता इस चुनाव में भाग लेंगे. गरमी में उन्हें परेशानी नहीं हो इसके लिए हर बूथ पर दो वोटिंग कंपार्टमेंट बनाया जायेगा. इससे यह होगा कि वोटिंग जल्दी -जल्दी हो सकेगी.
हर बूथ पर शेड्स और पानी की व्यवस्था रहेगी. मतदानकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे जल्द- से-जल्द चुनावी प्रक्रिया संपन्न करायेंगे. डीएम संजय अग्रवाल ने चुनाव को लेकर शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रत्येक बूथ पर पोलिंग के अलावा पुलिस पार्टी होगी, जिनकी संख्या मानकों से ज्यादा दी गयी है. सभी बूथ संवेदनशील घोषित किये गये हैं, हर स्तर से नजर रहेगी. चुनाव सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक संचालित होगा. एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ के अलावा जिलास्तरीय अधिकारियों की पूरी टीम चुनावी क्षेत्र में रहेगी. हर पंचायत पर एक-एक पुलिस अफसर और एक मजिस्ट्रेट की टीम लगायी गयी है.
गंगा के किनारों पर मोटर बोट की नजर
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि हर बूथ पर मोटरसाइिकल पार्टी 15 दिनों से घूम रही है. चुनाव के दौरान भी नजर रखेगी इसके साथ ही दियारा इलाके में पैनी नजर हमारी बनी हुई है. गंगा के किनारे से मोटर बोट से गश्ती की जायेगी ताकि चुनाव को कहीं से कोई बाधा नहीं पहुंचा सके.
दानापुर अगलगी के परिवारों को मिला वोटर कार्ड
डीएम ने बताया कि दानापुर अगलगी कांड में लगभग 250 लोगों का मतदाता पहचानपत्र जल गया था. प्रशासन ने इन सभी लोगों को वोटर कार्ड मुहैया करा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें