Advertisement
डॉक्टर, स्टाफ व दवा की व्यवस्था की जाये सुनिश्चित : राज्यपाल
बिहार मातृ व शिशु कल्याण समिति की प्रबंध समिति की राजभवन में हुई बैठक पटना : राज्यपाल रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजभवन सभागार में ‘‘बिहार मातृ व शिशु कल्याण समिति’’ की प्रबंध समिति की बैठक हुई. बैठक में राज्यपाल रामनाथ कोविन्द ने कहा कि समिति की ओर से चलने वाले सभी केंद्रों […]
बिहार मातृ व शिशु कल्याण समिति की प्रबंध समिति की राजभवन में हुई बैठक
पटना : राज्यपाल रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजभवन सभागार में ‘‘बिहार मातृ व शिशु कल्याण समिति’’ की प्रबंध समिति की बैठक हुई. बैठक में राज्यपाल रामनाथ कोविन्द ने कहा कि समिति की ओर से चलने वाले सभी केंद्रों में आवश्यकतानुसार चिकित्सक, स्टॉफ और दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए. साथ ही जो केंद्र बंद हो गये हैं उन्हें फिर से शुरू कराये जाना का प्रयास किया जाना चाहिए और केंद्र चल रहे हैं उनके सुदृढ़ीकरण के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्ययोजना तैयार करना चाहिए.
राज्यपाल ने कहा कि विभिन्न केंद्रों के परिचालन के लिए आधारभूत संरचना विकसित किये जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मातृ और शिशु-कल्याण-समिति में आने वाले विभिन्न केंद्रों के लगातार चलाने के लिए विभिन्न डॉक्टरों की स्वैच्छिक सेवाएं लेने और अन्य वैकल्पिक उपायों पर भी विचार होना चाहिए. राज्यपाल ने प्रबंध समिति की नियमित बैठकें आयोजित करने की निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि संस्था के सभी केंद्र्रों का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट तैयार की जाये. राज्यपाल ने पटना के भंवर पोखर, गायघाट और मंगल तालाब स्थित केंद्रों के बारे में भी स्टेटस रिपोर्ट तैयार करने का भी निर्देश दिया. इसके लिए उन्होंने अपने प्रधान सचिव डाॅ एलएसएन बाला प्रसाद को उप समिति की बैठक जल्द ही आयोजित करने को कहा. बैठक में प्रख्यात चिकित्सक डॉ एए हई सहित कई डॉक्टर और प्रबंध समिति के सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement