पटना / नालंदा : राजद से निष्कासित और नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी विधायक राजबल्लभ की मुश्किलें अब ज्यादा बढ़ गयी है. विधायक को सजा होनी तय माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक आज पुलिस ने बिहारशरीफ कोर्ट में विधायक राजबल्लभ के खिलाफ चार्जशीट दायर की. पुलिस दाखिल की गयी चार्जशीट का अध्ययन करने के बाद अदालत राजबल्लभ को सजा सुनाएगी. हाल में चार्जशीट दाखिल होने पर देरी पर पुलिस पर कुछ सवाल उठ रहे थे लेकिन पुलिस ने पूरी तैयारी के बाद अपना चार्जशीट दाखिल कर अनावश्यक चर्चाओं पर विराम लगा दिया है.
बिहारशरीफ कोर्ट में लगातार सुनवाई
इस मामले में रेप के आरोपी विधायक राजबल्लभ को लेकर कोर्ट में लगातार सुनवाई हुई . कोर्ट में सुनवाई के बाद राजबल्लभ को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. इससे पहले कोर्ट के आदेश पर विधायक के घर की कुर्की-जब्ती की जा चुकी है. कुर्की-जब्ती के बाद ही विधायक ने अचानक 10 मार्च को आत्मसमर्पण कर दिया था. मामला सामने आने के बाद पार्टी ने राजबल्लभ को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इस मामले में विधायक को लड़की सप्लाई करने वाली सुलेखा देवी सहित सभी मुख्य अभियुक्त जेल में बंद हैं.
क्या था मामला
नाबालिग लड़की को झांसा देकर सुलेखा देवी ने फंसाया था और उसे विधायक को 30 हजार रुपये के बदले दे दिया था. विधायक ने जबरन लड़की के साथ रात भरअश्लील फिल्म दिखाकर दुष्कर्म किया. लड़की ने जब विधायक से छोड़ने की गुहार लगायी तो उसे गैंग रेप की धमकी दी गयी. विधायक ने लड़की के अश्लील एमएमएस बनाकर उसे सार्वजनिक करने की धमकी भी थी. बाद में मामला खुलने के बाद लड़की ने यह बात रो-रो कर परिजनों को बताई उसके बाद थाने में एफआईआर दर्ज हुआ और विधायक को जेल की हवा खानी पड़ी. मामला अभी अदालत में चल रहा है.