28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैकल्पिक राजनीति की होगी शुरुआत : वशिष्ठ

पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि 23 अप्रैल को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जदयू की राष्ट्रीय परिषद् की बैठक होगी. इसमें दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिये गये निर्णय पर मुहर लगेगी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने […]

पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि 23 अप्रैल को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जदयू की राष्ट्रीय परिषद् की बैठक होगी. इसमें दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिये गये निर्णय पर मुहर लगेगी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर सहमति बनी है. शरद यादव के इस पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने ही नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा था. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जदयू की राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में ‌कई राज्यों के नेता-कार्यकर्ता शामिल होंगे.
में कर्नाटक से पीजीआर सिंधिया, कर्नाटक से ही विधायक बीआर पाटील, आंंध्रा से विधान परिषद् के सदस्य यादव रेड्डी, लक्ष्यद्वीप से डा, शादिक अली, मुंबई से मजदूर नेता शशांक राव, हरियाणा से ऋषिपाल अंभावता, समता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीवी कृष्णराव, युवा समता के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वहीद हुसैन समेत अन्य नेता शामिल होंगे. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से वैसे दलों के विचारों को बल मिलेगा जो सांप्रदायिक शक्तियों के विरोध में हैं. राष्ट्र में वैकल्पिक नीति और राजनीति आशा भरी नजरों से देख रही है. इससे वैकल्पिक राजनीति की शुरुआत होगी.
देश जो झंझावत में फंसा है उसे निकालने का प्रयास होगा. उन्होंने कहा कि देश में कई घटनाएं हो रही है, जो चिंताजनक है. यह सामाजिक सौहार्द के लिए सही नहीं है. प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रसाद जदयू में शामिल हुए.
वहीं, पूर्व मंत्री रंजू गीता ने पार्टी फंड में 1.50 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. इस मौके पर सांसद आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय महासचिव जावेद रजा, यूपी जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश भइया, दिल्ली जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर बलवीर सिंह, विधान पार्षद संजय गांधी, प्रदेश महासचिव नवीन कुमार आर्य मौजूद थे.
23 अप्रैल को जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक
कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक
पटना : उत्तराखंड मामले पर हाइकोर्ट के आये फैसले का जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में संविधान को तोड़ने वाले कदम उठाया गया था, जो सही नहीं था. राज्यपाल पद की गरिमा सिर्फ संवैधानिक पद की गरिमा की रक्षा करने के लिए है ना कि शासन दल में हस्तक्षेप के लिए. वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया गया, जो लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के अनुकूल नहीं था. कोर्ट के फैसले से आम लोगों की शक्ति को विजय मिली है.
आरएसएस के फरेबी हथकंडों से सावधान रहें लोग : जदयू
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि देश के हिंदू को आरएसएस के फरेबी हथकंडों से सावधान रहने की जरुरत है. अगर देश में हिंदू धर्म को सबसे बड़ा खतरा कहीं से है तो वह संघ से ही है. 1925 में अपनी स्थापना से लेकर आज तक संघ ने हिंदू जमात को बरगलाने के लिए कार सेवा, चंद वसूली, दंगा, घर वापसी, लव जिहाद समेत सब कर्म किया पर देश के उदार और सहिष्णु हिंदू मानस ने उसे स्वीकार नहीं किया.
उन्होंने काह कि संघ शुरू से कट्टर हिंदुत्व के नाम पर असल हिदूत्व की हत्या करने की कोशिश करता आ रहा हैं, पर आठ दशक से अधिक के समय में भी यह लोगों को प्रभावित कर पाने में सफल नहीं हुआ है.
फैसले के बाद आयेगा बदलाव : रजक
पटना. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व विधान सभा में पार्टी के उपनेता श्याम रजक ने उत्तराखंड मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रजातंत्र को राजतंत्र समझने की भूल की है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने गलत तरीके को अपना कर उतराखंड में राष्ट्रपति शासन लगवाया था, जो निंदनीय है. उत्तराखंड न्यायापालिका के फैसले से बड़े राजनैतिक बदलाव के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं. केंद्र सरकार को इसे भली-भांति समझना होगा.
रजक ने कहा कि राष्ट्रपति शासन के दरम्यान जो क्षति हुई है. उसकी भरपाई नरेंद्र मोदी कैसे करेगें, यह उनको बताना होगा. मोदी को यह समझना होगा प्रजातंत्र में जनता सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि न्यायालय के एेतिहासिक फैसले ने राजनीतिक बदलाव के संकेत दिये है. अब आनन-फानन में किसी भी राज्य में राष्ट्रपति शासन नहीं लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें