22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा हत्याकांड : अपराधियों के निशाने पर पुलिस रिवॉल्वर

पटना : बाढ़ में गौरक्षिणी के समीप मरांची के दारोगा सुरेश ठाकुर की हत्या सरकारी रिवॉल्वर को लूटने के उद्देश्य से की गयी थी. पुलिस का हथियार लूटनेवाला एक गिरोह बाढ़, नालंदा, बेलछी व मरांची के इलाकों में सक्रिय है. उसी गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है. यह पुलिस अधिकारियों के समक्ष भी स्पष्ट […]

पटना : बाढ़ में गौरक्षिणी के समीप मरांची के दारोगा सुरेश ठाकुर की हत्या सरकारी रिवॉल्वर को लूटने के उद्देश्य से की गयी थी. पुलिस का हथियार लूटनेवाला एक गिरोह बाढ़, नालंदा, बेलछी व मरांची के इलाकों में सक्रिय है. उसी गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है. यह पुलिस अधिकारियों के समक्ष भी स्पष्ट हो चुका है.
सुरेश ठाकुर की हत्या जिस तरह से की गयी और उनकी सरकारी रिवॉल्वर व कारतूस अपराधी लूट कर ले गये और 16 मार्च को नालंदा के विंद थाने के मदनचक गांव में गोली मार कर रिटायर्ड दारोगा भुवनेश्वर सिंह से सरकारी रिवॉल्वर व कारतूस छीने जाने की दोनों ही घटना एक-दूसरे से मेल खा रही है.
सुरेश ठाकुर को पीछे से अपराधियों ने गरदन के ऊपर गोली मारी थी और रिटायर्ड दारोगा के साथ भी इसी तरह की घटना हुई थी. हालांकि रिटायर्ड दारोगा भुवनेश्वर सिंह की जान बच गयी थी. खास बात यह है कि भुवनेश्वर सिंह भी किसी पुराने मामले को लेकर बाढ़ कोर्ट जा रहे थे और इसी दौरान उनके साथ यह घटना घटित हुई थी. सुरेश ठाकुर भी बाढ़ कोर्ट से निकले थे. दीगर बात यह है कि जांच के दौरान दोनों ही मामलों में काले रंग की अपाची बाइक के प्रयोग होने की बात सामने आयी है. भुवनेश्वर सिंह गांधी मैदान थाने से रिटायर्ड हुए थे और 16 मार्च को वे बाढ़ कोर्ट में वरदी में जा रहे थे. सुरेश ठाकुर भी वरदी में थे. भुवनेश्वर सिंह नवादा के टाउन थाने के बैरिया के रहनेवाले है.
दोनों ही घटनाओं के आपस में मेल खाने के बाद पुलिस पूरी तरह से यह मान चुकी है कि एक गिरोह इस इलाके में सक्रिय है, जो पुलिस की हथियार लूटने के फिराक में रहता है. भूवनेश्वर सिंह के साथ हुए घटना के बाद पुलिस ने कुछ दिन तक अनुसंधान किया. लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. इसके बाद इस मामले को भी पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था. क्योंकि न तो उस मामले में कोई पकड़ा गया और न ही हथियार बरामद हुआ. एक वरीय पुलिस अधिकारी ने भी माना कि उस मामले में अनुसंधान सही से नहीं किया गया. पुलिस पटना व नालंदा जिला के अपराधियों के फोटो से मिलान कर रही है.
एसएसपी पहुंचे बाढ़, अनुसंधान की समीक्षा की : एसएसपी मनु महाराज बुधवार की शाम बाढ़ थाने पहुंचे, जहां उन्होंने केस में अनुसंधान की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान कई निर्देश भी दिये. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें