Advertisement
दूल्हे के पिता का बैग काट 50 हजार चुराये
पटना : दारोगा राय पथ में बरात में शामिल होकर चोरों ने दूल्हे के पिता का बैग ब्लेड से काट दिया और बैग में रखे 50 हजार रुपये चुरा लिये. इसके बाद भी वह नहीं माने, उन्होंने बैग के काटने के बाद जेब में हाथ डाल दिया. लेकिन, इस बार पकड़े गये. लोगों ने दोनों […]
पटना : दारोगा राय पथ में बरात में शामिल होकर चोरों ने दूल्हे के पिता का बैग ब्लेड से काट दिया और बैग में रखे 50 हजार रुपये चुरा लिये. इसके बाद भी वह नहीं माने, उन्होंने बैग के काटने के बाद जेब में हाथ डाल दिया. लेकिन, इस बार पकड़े गये. लोगों ने दोनों की पिटायी की और फिर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया. पुलिस पूछताछ कर रही है, अभी तक पैसा बरामद नहीं हो सका है. मीठापुर के रहनेवाले वसंत कुमार के पुत्र की मंगलवार की रात शादी थी. बरात दारोगा राय पथ में नेहरू नंद भवन में आयी थी.
इस दौरान बरात दरवाजे के लिए जा रही थी. लोग बैंड बाजा के साथ डांस कर रहे थे. बरात में दूल्हे के पिता वसंत कुमार हैंड बैग में 50 हजार रुपये रखे हुए थे. इस दौरान दो पाॅकेटमार उनके पास पहुंचेे और बैग में ब्लेड मार दिया. इससे बैग में रखा सारा पैसा उनके हाथ में आ गया. पैसे लेने के बाद भी वह पीछा नहीं छोड़े, कुछ देर बाद एक ने वसंत कुमार के जेब मेें हाथ डला दिया. लेकिन, इस बार पकड़े लिया. फिर उसके साथी को भी पकड़ा गया. दोनों को पीटने के बाद लोगों ने कोतवाली पुलिस को सौंप दिया.
उसके पास से पैसा बरामद नहीं हुआ है. पकड़े गये लोगों में प्रकाश कुमार और माेनू शामिल हैं. दोनों आशियाना-दीघा मोड़ के रहने वाले हैं. पुलिस का कहना है कि इनके साथ और लोग रहे होंगे जो पैसा लेकर भाग गये होंगे. पूछताछ चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement