22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूअरों में मिला जेइ का वायरस

सावधान. मनेर-अथमलगोला में फैली बीमारी पटना : खतरनाक और जानलेवा मस्तिष्क ज्वर जैपनीज इन्सेफ्लाइटिस नामक बीमारी का वायरस पटना जिले के सुअरों में मिला है. सूअरों के ब्लड टेस्ट में जेइ के वायरस पाये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में बचाव की पहल की […]

सावधान. मनेर-अथमलगोला में फैली बीमारी
पटना : खतरनाक और जानलेवा मस्तिष्क ज्वर जैपनीज इन्सेफ्लाइटिस नामक बीमारी का वायरस पटना जिले के सुअरों में मिला है. सूअरों के ब्लड टेस्ट में जेइ के वायरस पाये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में बचाव की पहल की गयी. विशेषज्ञों की देखरेख में पटना जिले के मनेर और अथमलगोला के पांच सौ सुअरों में टीकाकरण कराया गया, ताकि सूअरों से आम लोगों में यह बीमारी नहीं फैले.
पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मनेर के तिलहारी और अथमलगोला के समीप गोविंदपुर के आसपास के क्षेत्र में पाये जानेवाले सूअरों में इस खतरनाक बीमारी जैपनीज इन्सेफ्लाइटिस का वायरस पाया गया. टीकाकरण के बाद इस खतरनाक बीमारी का खतरा टल गया है.
विदित हो कि गरमी के मौसम में हर साल जेइ बीमारी से कई इलाकों में मस्तिष्क ज्वर का खतरा बढ़ जाता है. पिछले कई सालों में मुजफ्फरपुर और गया में इस बीमारी से बड़ी संख्या में बच्चों की जान चली गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें