27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 लाख टन गेहूं की उपज की संभावना

पटना : राज्य में गेहूं की बंपर उपज होने की संभावना है. अब तक की मिली रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 60 लाख मीटरिक टन गेहूं की उपज होगी. पिछले साल राज्य में गेहूं की उपज 36 लाख मीटरिक टन हुआ था. कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई साल से राज्य में […]

पटना : राज्य में गेहूं की बंपर उपज होने की संभावना है. अब तक की मिली रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 60 लाख मीटरिक टन गेहूं की उपज होगी. पिछले साल राज्य में गेहूं की उपज 36 लाख मीटरिक टन हुआ था. कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई साल से राज्य में गेहूं का उपज लक्ष्य से काफी कम हुआ था. इस साल विपरीत परिस्थिति के बावजूद राज्य में अच्छी उपज हुई है.
विभागीय अधिकारी ने बताया कि इस साल राज्य में 24 लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती का लक्ष्य तय किया गया था. 21.5 लाख हेक्टेयर में खेती की गयी. विभागीय अधिकारी ने बताया कि गेहूं में दाना आने के समय तापमान अनुकुल होने और उन्नत उपज के कारण अच्छी उपज हुई है
रोहतास के जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद ने बताया कि रोहतास में वैसे क्षेत्रों में गेहूं की उपज पिछले साल की अपेक्षा अधिक हुई है जहां समय पर गेहूं की खेती की गयी थी. वहीं जहां देर से गेहूं की रोपनी हुई थी, वहां उपज अपेक्षा से कम हुई है. कुल मिलाकर जिले में पिछले साल की अपेक्षा सवा गुणा अधिक गेहूं की उपज दर्ज की गयी है.
राज्य के कई इलाकों में गेहूं की फसल कम हुई है. लोग बता रहे हैं कि एक एकड़ में बमुश्किल 3-4 क्विंटल गेहूं की उपज ही हुई है. जबकि, सामान्य तौर पर ठीक-ठाक पैदावार होने की स्थिति में 15-16 क्विंटल की उपज होती है.
आरा और रोहतास के इलाके में स्थिति ऐसी है कि किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है. करथ पंचायत के किसान उमाशंकर सिंह कहते हैं, गेहूं की खेती करने में प्रति एकड़ आठ हजार रुपये की लागत लग आयी, पर उपज 3-4 क्विंटल ही हुई है.
यानी सारा गेहूं बेच दें तो बमुश्किल 5600 रुपये मिलेंगे. एक अन्य किसान शेषनाथ सिंह कहते हैं, दरअसल मार्च में जिन लोगों ने गेहूं की सिंचाई की थी, उनकी फसल मार खा गयी है. क्योंकि, उस वक्त आयी आंधी के कारण गेहूं के पौधों के जड़ कमजोर हो गये. यह शिकायत हाजीपुर, बेगूसराय, बिक्रमगंज, बक्सर, बेतिया और दूसरे जिलों से भी मिल रही है. ज्यादातर जगहों में किसान कह रहे हैं कि दाना छोटा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें