35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौशल विकास व रोजगार साथ-साथ

श्रम संसाधन विभाग की पहल, प्लेसमेंट को लेकर 22 को होगी कार्यशाला पटना : श्रम संसाधन विभाग युवाओं के कौशल विकास के साथ-साथ उनके रोजगार की भी चिंता करेगा. देश की जानी-मानी प्लेसमेंट एजेंसियों की 22 अप्रैल को कार्यशाला होगी. इसमें इस मुद्दे पर चर्चा होगी. कार्यशाला के बाद विभाग अपने रोड मैप को अंतिम […]

श्रम संसाधन विभाग की पहल, प्लेसमेंट को लेकर 22 को होगी कार्यशाला
पटना : श्रम संसाधन विभाग युवाओं के कौशल विकास के साथ-साथ उनके रोजगार की भी चिंता करेगा. देश की जानी-मानी प्लेसमेंट एजेंसियों की 22 अप्रैल को कार्यशाला होगी. इसमें इस मुद्दे पर चर्चा होगी. कार्यशाला के बाद विभाग अपने रोड मैप को अंतिम रूप दे देगा. पहले भी इस पर कार्यशाला हो चुकी है.
कौशल विकास मुख्यमंत्री को सात निश्चय में शामिल है. विभाग ने पांच साल में एक करोड़ युवाओं के कौशल विकास का लक्ष्य रखा है. श्रम संसाधन विभाग का पूरा फोकस कौशल विकास पर है. इसको विभाग ने अभियान के तौर पर लिया है. कौशल विकास का खाका विभाग ने तय कर लिया है और जल्द ही इस दिशा में काम भी शुरू हो जायेगा.
हर प्रखंड में खुलेगा केंद्र
विभाग कौशल विकास के काम को गांवों तक ले जा रही है. हर प्रखंड में कौशल विकास केंद्र खोला जाना है. विभाग कौशल विकास में संवाद कला और कंप्यूटर के प्रारंभिक ज्ञान पर तो फोकस कर ही रही है इसके अलावा किसी के हुनर को को भी संवार रही है. विभाग इससे संबंधित एजेंसियों के साथ दो बार कार्यशाला कर चुकी है. कोशल विकास में मार्केट डिमांड के देखा जा रहा है.
22 अप्रैल को विभाग प्लेसमेंट एजंसियों से यह जानेगी कि कौशल विकास के वाद युवाओं को नौकरी या रोजगार कैसे मिलेगा. कौशल विकास का अंतिम लक्ष्य धनोपार्जन ही है. विभाग कौशल विकास के लिए हर प्रखंड में कम से कम एक कौशल विकास विकास केंद्र खोलेगा. विभाग का मानना है कि बिहार दक्ष युवाओं का बड़ा हब बने.
युवाओं को परंपरागत ट्रेड इलेक्ट्रेशियन, फीडर. वेल्डर के अलावा डिमांड ट्रेड मोबाइल रिपेयरिंग, कंप्युटर हार्डवेयर,डीजल मैकेनिक का प्रशिक्षण दिया जाएगा. सेवा क्षेत्र में रोजगार की बढ़ती मांग के देखते हुए हिंदी- अंग्रेजी संवाद कला व कंप्युटर के बेसिक जानकारी का प्रशिक्षण मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें