पटना : भाजपा से निलंबित दरभंगा के सांसद कीर्ति आजाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है. सांसद ने एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पक्ष में बोलते नजर आये. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का प्रयास ही है कि दरभंगा और इसके आस-पास के इलाकों में जो मजदूर रोजी-रोटी के लिए पलायन करते थे, अब उनकी संख्या में बहुत गिरावट आयी है. कीर्ति ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बहुत सम्मान करते हैं.
नीतीश ने किया ऐतिहासिक काम
यह पूछे जाने पर कि कीर्ति आजाद ऐसा क्यों कह रहे हैं और उनका सुर बदला हुआ क्यों है. कीर्ति ने कहा कि हर बात में राजनीति करनी ठीक नहीं होती. उन्होंने कहा कि चुनाव आने पर ही राजनीति होगी. कीर्ति आजाद एक क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे. इस दौरान कीर्ति ने नीतीश कुमार की तारीफ करते नहीं थके. गौरतलब हो कि इससे पहले पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी नीतीश कुमार की तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में क्रिकेट का बुरा हाल है. संघ को मान्यता नहीं मिलने की वजह से यह स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि वह नीतीश कुमार से इस संबंध में बातचीत करेंगे.
शराबबंदी के लिए की तारीफ
कीर्ति आजाद ने नीतीश कुमार की शराबबंदी के लिए सराहना करते हुए इसे एक ऐतिहासिक कदम करार दिया. उन्होंने कहा कि आज मजदूर अपनी पूरी कमाई घर लेकर लौट रहे हैं. इस बात के लिए नीतीश कुमार की जितनी तारीफ की जाए वह कम है. नीतीश कुमार ने राज्य में सड़क, बिजली और पानी को दुरुस्त कर दिया है. कीर्ति द्वारा नीतीश कुमार की तारीफ राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.