पटना : बिहार विधान परिषद सदस्य और जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खिलाफ पटना की एक अदालत में आज मानहानि का एक मामला दायर किया. मुख्य दंडाधिकारी की अदालत में अपने वकील अभिषेक प्रियदर्शी के साथ पहुंचे संजय सिंह ने आज यह मामला दायर किया.
पटना में गत 15 मई को आयोजित राजद की परिवर्तन रैली के दौरान लालू ने संजय सिंह और जदयू के एक अन्य एमएलसी संजय झा के खिलाफ असंसदीय भाषा रिपीट असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया था. संजय द्वारा दायर मामले पर सुनवाई अदालत द्वारा कल की जायेगी.