Advertisement
दवा व्यवसायी हत्याकांड : अपराधियों का फर्जी परिचय पत्र मिला, मुकेश के आइ कार्ड पर राकेश का फोटो
पटना : दवा व्यवसायी अनिल कुमार अग्रवाल हत्याकांड के आरोपित आकाश उर्फ छोटू से पुलिस ने लंबी पूछताछ की है. उससे अहम सुराग हाथ लगे हैं. अब घटना के मास्टरमाइंड राकेश और मुकेश को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी तेज हो गयी है. पुलिस की टीम पटना से बाहर दोनों की तलाश के लिए निकली […]
पटना : दवा व्यवसायी अनिल कुमार अग्रवाल हत्याकांड के आरोपित आकाश उर्फ छोटू से पुलिस ने लंबी पूछताछ की है. उससे अहम सुराग हाथ लगे हैं. अब घटना के मास्टरमाइंड राकेश और मुकेश को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी तेज हो गयी है. पुलिस की टीम पटना से बाहर दोनों की तलाश के लिए निकली हुई है. छापेमारी जारी है, जल्द गिरफ्तारी हो सकती है. पुलिस लूट के अलावा हत्या की मूल वजह तलाश रही है.
दरअसल रिमांड पर लिये जाने के बाद रविवार को पुलिस ने आकाश उर्फ छोटू से पूछताछ की है. पूछताछ में सामने आयी नयी बातों के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस को एक आइ कार्ड हाथ लगा है. जब इसका सत्यापन कराया गया, तो पता चला कि आइ कार्ड में सिर्फ फोटो राकेश का है, आइडी प्रूफ मुकेश का है. मतलब मुकेश की पहचान लेकर शातिर अपराधी राकेश खुलेआम घूम रहा है.
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि राकेश ने अपनी पहचान छुपा कर अपनी किस साजिश को अंजाम तक पहुंचाने का प्रयास किया है. आगे और भी इस मामले में खुलासा होनेवाला है. पुलिस इस हत्याकांड में दो बिंदु पर काम कर रही है. पहला छोटू से रिमांड के दौरान पूछताछ में मिलने वाले सुराग का सत्यापन कर रही है, दूसरा राकेश व मुकेश की गिरफ्तारी के लिए लिंक तलाश रही है. इसके लिए पटना से बाहर भी छापेमारी चल रही है.
100 डायल की मेहनत रंग लायी : पूछताछ में पता चला है कि अनिल अग्रवाल की हत्या के बाद छोटू और उसके साथियों को जरा-सा भी अंदेशा नहीं था कि वे सब पकड़े जायेंगे. वह अपने अड्डे पर जमे रहे. लेकिन, 100 डायल में तैनात प्रमोद कुमार और राजा बाबू के द्वारा खंगाले गये करीब सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज के जरिये पुलिस उन तक पहुंच सकी. उन सभी फुटेज को खंगाला गया, जहां से हत्यारों के भागने की बात कही गयी. इसके बाद छोटू समेत चार अपराधी पकड़े गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement