Advertisement
17.71 लाख से बनेंगे 10 जगहों पर प्याऊ
पटना : राजधानी यानी निगम क्षेत्र में राेजाना बाहर से पांच लाख लोग आते और जाते हैं. इसके साथ ही लाखों की संख्या में शहरी गरीब लोग भी रहते हैं. इन लोगों के लिए निगम क्षेत्र में समुचित पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध नहीं है. इसको लेकर नगर आयुक्त ने अगस्त माह में भ्रमण किया […]
पटना : राजधानी यानी निगम क्षेत्र में राेजाना बाहर से पांच लाख लोग आते और जाते हैं. इसके साथ ही लाखों की संख्या में शहरी गरीब लोग भी रहते हैं. इन लोगों के लिए निगम क्षेत्र में समुचित पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध नहीं है. इसको लेकर नगर आयुक्त ने अगस्त माह में भ्रमण किया था और दस स्थानों को चिह्नित कर प्याऊ बनवाने का फैसला लिया था.
इन चिह्नित स्थानों पर प्याऊ लगाने पर 17.71 लाख रुपये खर्च होने की संभावना है. इस प्रस्ताव को सोमवार को होने वाली निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा और स्वीकृति मिलने पर शीघ्र योजना को पूरा किया जायेगा. नगर आयुक्त ने अगस्त 2015 को ही योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर एजेंसी चयन करने की प्रक्रिया शुरू की थी. एजेंसी भी चयनित कर ली गयी है और वर्क ऑर्डर भी दे दिया गया है. हालांकि, अब तक योजना को स्थायी समिति व निगम बोर्ड से स्वीकृति नहीं मिला है, जिससे योजना रुकी हुई है.
इन जगहों पर लगाना है प्याऊ
राजेंद्र नगर रोड नंबर-एक, कांग्रेस मैदान, पुलिस लाइन, गोलघर, धोबी घाट (हड़ताली मोड़ के समीप), गर्दनीबाग रोड नंबर-15, बेगमपुर, शेरशाह रोड, मलाही पकड़ी और भूतनाथ रोड.
फतुहा : प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में पानी का लेयर कम होने के कारण पानी कि किल्लत शुरू हो गयी है. प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जन प्रतिनिधियों द्वारा लगाये गये 90 प्रतिशत चापाकल खराब हो चुके हैं और जो चालू स्थिति में हैं, उनसे पानी की भरपाई नहीं हो रही है.
यह स्थित लगभग सभी प्रखंडों की है. गरमी आते-आते पानी की कमी के कारण कई इलाकों में हंगामा भी होता रहता है. दानापुर में तो नगर पर्षद के सात वार्डों में भी शुद्ध पेयजलापूर्ति के लिए करीब एक करोड़ राशि खर्च किये जाने के बाद भी लोगों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. बोरिंग छह वर्षों पूर्व की गयी थी, परंतु पंप चालू नहीं किया जा सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement