Advertisement
जीएम रोड में अब अपने पैसे से कैमरे लगायेंगे दवा व्यापारी
पटना : डर के साये में जिंदगी गुजार रहे गोविंद मित्रा रोड के दवा व्यापारियों को सुरक्षा नहीं मिल पा रही है. यही वजह है कि आये दिन वहां चोरी, डकैती और मर्डर जैसी वारदातें हो रही हैं. पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की गुहार लगाने के बाद जब उनको सही मायने में सुरक्षा नहीं मिली, […]
पटना : डर के साये में जिंदगी गुजार रहे गोविंद मित्रा रोड के दवा व्यापारियों को सुरक्षा नहीं मिल पा रही है. यही वजह है कि आये दिन वहां चोरी, डकैती और मर्डर जैसी वारदातें हो रही हैं. पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की गुहार लगाने के बाद जब उनको सही मायने में सुरक्षा नहीं मिली, तो अब व्यापारियों ने अपने स्तर पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया है. दवा व्यापारियों के अनुसार वे डीएम, डीजीपी और पुलिस विभाग को कई बार पत्र के माध्यम से पुलिस पेट्रोलिंग और सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव भेज चुके हैं. बावजूद सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर वहां खानापूर्ति की जा रही है.
सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों के पकड़े जाने के बाद दवा व्यापारी इस माध्यम को बढ़ाने का फैसला लिया है.हालांकि उन लोगों ने हर चौराहे और मेन इंट्री प्वाइंट पर कैमरे लगाने के लिए प्रशासन से गुहार लगायी है. लेकिन, जब प्रशासन से कुछ नहीं हुआ, तो दवा व्यापारी खुद चंदा इकट्ठा कर कैमरे लगाने जा रहे हैं. बिहार ड्रग एवं केमिस्ट के सचिव संतोष कुमार ने बताया कि गुरुवार को आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है. सभी व्यापारियों से 500 से 1000 रुपये के बीच चंदा किया जायेगा, जितना पैसा जमा होगा, उतने में जीएम रोड में कैमरा लगाया जायेगा, ताकि सुरक्षा दुरुस्त हो जाये. अभी यह तय नहीं हुआ है कि कितने कैमरे लगाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement