Advertisement
बारिश की उम्मीद पर फिलहाल फिरा पानी
पटना : मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि पश्चिमी विक्षोभ शनिवार देर रात बिहार पहुंचेगा और प्रदेश में बारिश होगी. पिछले कुछ दिनों से भीषण गरमी झेल रहे राजधानी के लोगों को इस बारिश का बेसब्री से इंतजार था. लेकिन, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार विक्षोभ की रफ्तार कम हो गयी है और गुरुवार को इसने […]
पटना : मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि पश्चिमी विक्षोभ शनिवार देर रात बिहार पहुंचेगा और प्रदेश में बारिश होगी. पिछले कुछ दिनों से भीषण गरमी झेल रहे राजधानी के लोगों को इस बारिश का बेसब्री से इंतजार था. लेकिन, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार विक्षोभ की रफ्तार कम हो गयी है और गुरुवार को इसने रास्ता बदल लिया है. रडार पर आ रहे संकेतों के मुताबिक विक्षोभ बिहार के ऊपरी भाग से निकल जायेगा और इसका अधिक असर नेपाल, बंगाल और सिक्किम में होगा. बिहार में अधिकतम तापमान में महज दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है.
अफगानिस्तान से 70 किलोमीटर दूर से चला विक्षोभ को कश्मीर, पंजाब, यूपी, होते हुए बिहार तक पहुंचना था. लेकिन अचानक से मिडिल लेवल में पूर्वी हवा बहने से इसने रास्ता बदल लिया है. नीचे के लेवल में अभी भी पछुआ हवा है. ऐसे में अब यूपी आने के बाद यह बिहार के काफी ऊपर से निकलेगा.
फिर बढ़ा अधिकतम तापमान : गुरुवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस था. पारा चढ़ने के साथ धूल भरी हवा भी दिन में चली. हवा की रफ्तार 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा थी. इसी तरह गया व पूर्णिया में भी तापमान बढ़ा है. गया में पारा 42.1 डिग्री व पूर्णिया में 40 डिग्री पहुंच गया है. बाकी जिलों में भी गरमी का यही हाल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement