28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने शराबी बहनोई को कहा था, पावर मिला तो शराब बंद करवा देंगे और आपको जेल भिजवा देंगे : नीतीश

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंबेडकर जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम में रोचक किस्से का जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं शराब के खिलाफ बहुत पहले से था. उन्होंने अपने बहनोई की कहानी सुनाते हुए कहा कि वह बहुत पीते थे. मैं उनसे कहता था कि मेरे पास पावर आ […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंबेडकर जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम में रोचक किस्से का जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं शराब के खिलाफ बहुत पहले से था. उन्होंने अपने बहनोई की कहानी सुनाते हुए कहा कि वह बहुत पीते थे. मैं उनसे कहता था कि मेरे पास पावर आ जायेगा तो शराब बंद करा देंगे और आपको जेल भिजवा देंगे. उन्होंने कहा कि आज पूरे बिहार में शराब बंदी लागू है. राज्य में होटल, रेस्टोरेंट और बार में भी शराब की अनुमति नहीं दी जा सकती.

झारखंड में भी बंद होगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दिनों बिहार झारखंड के बार्डर पर ऊंची बोली लगाकर शराब की दुकानें खोली जा रही हैं. लोगों को पता होना चाहिए कि झारखंड से निमंत्रण मिल चुका है. उन्होंने कहा कि वहां की महिलाएं भी शराब के खिलाफ हैं. गोलबंदी हो रही है. हम झारखंड जायेंगे और सारा खेल बिगाड़ देंगे. बिहार में शराबबंदी को कड़ाई से लागू किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में आवाज उठने लगी है शराबबंदी को लेकर. बहुत जल्द वहां की महिलाएं विरोध करना शुरू करेंगी.

राजस्व के नुकसान की चिंता नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को शराब से होने वाले राजस्व के नुकसान की चिंता नहीं. उन्होंने कहा कि लोग शराब नहीं पीएंगे और उसी पैसे को बचाकर अच्छा खाना, कपड़ा पहनेंगे तो व्यवसाय बढ़ेगा और सरकार को टैक्स से पैसे मिल जायेंगे. उन्होंने फिर एक बार दोहराया कि काफी सोच-समझकर यह फैसला लिया गया है. उन्होंने स्कूली छात्रों के अभिभावकों द्वारा शराब नहीं पीने के शपथ पत्र की चर्चा की.

ताड़ी पर कोई प्रतिबंध नहीं, सिर्फ दिशा निर्देश

मुख्यमंत्री ने वैसे लोगों को आडे हाथों लिया जो ताड़ी बिक्री को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ताड़ी के मामले को लेकर कुछ लोग एक समाज को भड़काने में लगे हैं. ताड़ी पर कोई प्रतिबंध नहीं है. सरकार ने उसकी सार्वजनिक बिक्री को लेकर सिर्फ दिशा निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में अगले साल से बड़े पैमाने पर नीरा का उत्पादन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें