Advertisement
24 को दानापुर व मनेर में होगा मतदान
पंचायत चुनाव . पहले चरण के िलए मतपत्रों की छपाई पूरी, बूथ भी हुए निर्धारित निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश पटना : पटना जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गयी हैं. 24 अप्रैल को पहले चरण में दानापुर और मनेर में वोटिंग होगी. दोनों प्रखंडों […]
पंचायत चुनाव . पहले चरण के िलए मतपत्रों की छपाई पूरी, बूथ भी हुए निर्धारित
निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश
पटना : पटना जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गयी हैं. 24 अप्रैल को पहले चरण में दानापुर और मनेर में वोटिंग होगी. दोनों प्रखंडों के दो लाख 32 हजार मतदाता वोट देंगे. अब तक जिला प्रशासन ने मतपत्रों की छपाई कर ली है और संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या भी निर्धारित कर दी है.
अब कार्मिक कोषांग कर्मचारियों की सूची बना रहा है, जिन्हें दोनों प्रखंडों में मतदान के दौरान लगाया जायेगा.पूरे जिले में 4553 बूथों पर पंचायत चुनाव संपन्न होंगे. इनमें से मेन बूथों की संख्या 4253 और सहायक बूथों की संख्या 340 है. निर्वाचन आयोग ने 26 फरवरी को इसका अनुमोदन किया था. पंचायत चुनाव में इस बार पटना जिले में 22.55 लाख मतदाता भाग लेंगे. इस चुनाव में 12.10 लाख पुरुष और 10.45 लाख महिला वोटर अपने मताधिकार की ताकत का प्रयोग कर अपने गांव की सरकार तय कर सकते हैं. इसके साथ ही अन्य कैटेगरी यानी थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 65 है.
अलग अलग रंगों के होंगे मतपत्र
मुखिया उम्मीदवारों के क्रीम कलरवाले मतपत्र मिलेंगे, जिस पर हरे अक्षरों से मुखिया का नाम और चुनाव चिह्न लिखा हुआ रहेगा. ग्राम कचहरी पंच पद को छोड़ कर बाकी पांच उम्मीदवारों के लिए क्रीम कलर के पेपर का इस्तेमाल किया गया है, जिस पर अलग- अलग रंगों से उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिह्न छपे हुए होंगे.
वहीं, पंच पद के नाम और चुनाव चिह्न पीले कागज पर काले अक्षरों में लिखे गये हैं. वार्ड सदस्यों के लिए भी क्रीम कलर के कागज इस्तेमाल किया गया है, जिस पर काले अक्षरों में नाम छपा रहेगा.पंचायत समिति सदस्य पद के लिए क्रीम पेपर पर नीले रंग से छपाई हुई है.
जिला पर्षद सदस्यों के लिए क्रीम पेपर पर लाल रंग से अभ्यर्थियों का नाम अंकित रहेगा, वहीं सरपंच के मतपत्र क्रीम कलर कागज पर कत्थई रंग के अभ्यर्थी का नाम और चुनाव चिह्न छपेगा. सिंगल स्तंभवाले मतपत्रों की चौड़ाई 2.5 से 3 इंच, गहराई 2.5 इंच और उसके ऊपर स्टीच के लिए आधे इंच की जगह रखी गयी है, जबकि डबल स्तंभ के लिए मतपत्रों की चौड़ाई 5.5- 6 इंच रहेगी बाकी सिंगल वाला ही फॉलो किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement