22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद व मुगलसराय रहे अव्वल

समारोह. महाप्रबंधक को प्रदान किया गया शील्ड, दानापुर रहा रनर पटना : समग्र क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य दक्षता के लिए 2015–16 का महाप्रबंधक शील्ड संयुक्त रूप से धनबाद एवं मुगलसराय मंडल को मिला है, जबकि इसका रनर्स अप कप दानापुर एवं समस्तीपुर मंडल को मिला. सोमवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में हुए 61 वां रेल […]

समारोह. महाप्रबंधक को प्रदान किया गया शील्ड, दानापुर रहा रनर
पटना : समग्र क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य दक्षता के लिए 2015–16 का महाप्रबंधक शील्ड संयुक्त रूप से धनबाद एवं मुगलसराय मंडल को मिला है, जबकि इसका रनर्स अप कप दानापुर एवं समस्तीपुर मंडल को मिला. सोमवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में हुए 61 वां रेल सप्ताह समारोह में संबंधित डीआरएम ने यह पुरस्कार ग्रहण किया. इस समारोह में बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए चतुर्थ श्रेणी के 64, तृतीय श्रेणी के 275 कर्मचारियों, 45 अधिकारियों व 12 समूह पुरस्कारों सहित कुल 494 रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए विभागों, मंडलों के मध्य दक्षता व सर्वांगीण दक्षता शील्ड भी प्रदान किया गया.
दस हजार करोड़ क्लब में शामिल होकर गौरवान्वित हुआ पूमरे : इसके पूर्व महाप्रबंधक एके मित्तल, पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा मनु मित्तल, अपर महाप्रबंधक टीपी सिंह व पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्षा हरिंदर कौर ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. महाप्रबंधक एके मित्तल ने कहा कि पूमरे पिछले वर्ष ही 10 हजार करोड़ आय प्राप्त करने वाले रेलों के क्लब में अपना गौरवपूर्ण स्थान बना लिया था. इस साल जोन ने वृद्धि का क्रम जारी रखते हुए कुल 114.93 मिलियन टन का माल लदान किया है.
परिचालन अनुपात में भी अच्छा सुधार हुआ है. पिछले साल के 95.24 के मुकाबले यह वित्तीय वर्ष यह लगभग 90.72 प्रतिशत रहा. मेल-एक्सप्रेस गाड़ियों के समय पालन में 3.49 प्रतिशत का एवं सवारी गाड़ियों के समय पालन में पिछले वर्ष की तुलना मे 5.41 प्रतिशत का सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष हमने लगभग 10,931 करोड़ रुपये की कुल आय अर्जित की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 8.8 प्रतिशत अधिक है.
समारोह में पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के तमाम अधिकारियों के साथ ही दानापुर डीआरएम आरके झा, समस्तीपुर डीआरएम सुधांशु शर्मा, सोनपुर मंडल डीआरएम एमके अग्रवाल, धनबाद डीआरएम बीबी सिंह एवं मुगलसराय डीआरएम विद्या भूषण सहित मुख्यालय एवं पांचों मंडलोें से आये उच्चाधिकारीकण, महिला कल्याण संगठन की सदस्यायें, पूमरे के मान्यता प्राप्त यूनियन के अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें