28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा छीनने पर बढ़ा विवाद, छात्र का रेता गला

पटना : कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर रोड नंबर छह बी स्थित पार्क में शुक्रवार की रात जबरन पैसा लेने को लेकर हुए विवाद में बी-टेक छात्र आदित्य उर्फ रॉकी की हत्या हुई थी. उसे चाकू से गोद दिया और गरदन रेत दिया. इस मामले में पुलिस ने राजेंद्रनगर निवासी छोटू को पकड़ लिया. इसके […]

पटना : कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर रोड नंबर छह बी स्थित पार्क में शुक्रवार की रात जबरन पैसा लेने को लेकर हुए विवाद में बी-टेक छात्र आदित्य उर्फ रॉकी की हत्या हुई थी. उसे चाकू से गोद दिया और गरदन रेत दिया. इस मामले में पुलिस ने राजेंद्रनगर निवासी छोटू को पकड़ लिया.
इसके अलावा मेडिकल दुकानदार ओमप्रकाश (राजेंद्र नगर), अमित कुमार (बहादुरपुर), मोनू (न्यू बहादुरपुर) व रोशन (कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन) के भी घटना में शामिल रहने की बात आयी है. उधर घटना के विरोध में लोगों ने राजेंद्र गोलंबर के पास टायर जला कर आगजनी की और सड़क को जाम कर दिया. हालांकि पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटा. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि बाकी आराेपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
पूछताछ में छोटू से पुलिस को पता चला कि सभी आरोपितों ने मिल कर पहले पथराव किया, बाद में रोशन ने आदित्य के पेट में दो चाकू मारा, फिर उसका गरदन रेत दिया. आदित्य मूल रूप से वैशाली के हाजीपुर का रहनेवाला था. वह हैदराबाद में सेट मेरी टेक्निकल कॉलेज में बी-टेक की पढ़ाई कर रहा था. उसे दोस्तों ने पटना में नौ अप्रैल की रैन पार्टी में बुलाया था. घटना को अंजाम देने के पूर्व ओमप्रकाश के कुमार मेडिकल दुकान में सभी आरोपितों ने शराब पी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें