Advertisement
चौक-चौराहों पर सांस की जांच से पकड़े जायेंगे शराबी
बड़े जिलों में 10-10 और छोटे जिलों में दी गयीं पांच-पांच ब्रेथ एनालाइजर मशीनें, प्रमुख इलाकों में होगी तैनाती बिहार में चोरी-छिपे शराब पीना संभव नहीं होगा. शराबियों को पकड़ने के लिए ब्रेथ एनालाइजर मशीनें मंगायी गयी हैं. पटना : राज्य में अब किसी चौक-चौराहों पर शराब पीकर गाड़ी चलाना या यहां से गुजरना संभव […]
बड़े जिलों में 10-10 और छोटे जिलों में दी गयीं पांच-पांच ब्रेथ एनालाइजर मशीनें, प्रमुख इलाकों में होगी तैनाती
बिहार में चोरी-छिपे शराब पीना संभव नहीं होगा. शराबियों को पकड़ने के लिए ब्रेथ एनालाइजर मशीनें मंगायी गयी हैं.
पटना : राज्य में अब किसी चौक-चौराहों पर शराब पीकर गाड़ी चलाना या यहां से गुजरना संभव नहीं होगा. चोरी-छिपे अवैध रूप से शराब पीने वालों पर सख्त नजर रखने के लिए पुलिस महकमा ने ‘ब्रेथ एनालाइजर’ मशीन मंगवाई है. बड़े जिलों मसलन पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, दरभंगा, पूर्णिया समेत अन्य जिलों में 10-10 मशीनें मंगवाई गयी हैं. जबकि अन्य छोटे जिलों में पांच-पांच मशीनें मुहैया करायी गयी है. पहले चरण में अभी इतनी ही मशीनें मंगवाई गयी हैं. इसके बाद दूसरे चरण में पुलिस महकमा दो हजार अतिरिक्त मशीनें मंगवाने की तैयारी कर रहा है.
इन मशीनों की मदद से शराब पीने वाले व्यक्ति की सांसों की जांच करने पर तुरंत पता चल जायेगा कि इसने कितनी देर पहले और कितनी शराब पी रखी है. इसके साथ ही शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार होने वाले व्यक्ति को इस मशीन से तुरंत एक पर्ची निकाल कर दे दी जायेगी. इस पर व्यक्ति के गिरफ्तार होने का स्थान, स्थिति, समय समेत तमाम जानकारी दर्ज होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement