पटना : बिहार के कैमूर जिला में पदस्थापना के दौरान वहां तैनात एक महिला अनुमंडल पुलिस अधिकारी के कथित यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय पुलिस सेवा :आइपीएस: के अधिकारी पुष्कर आनंद को गिरफ्तार किया जा सकता है. पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर ने आज भाषा को बताया कि जांच समिति इस मामले में साक्ष्यों पर विचार कर रही है.
यह पूछे जाने पर क्या इस मामले में आरोपी आइपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया जाएगा, ठाकुर ने कहा कि जांच अभी पूरी होनी बाकी है और कानूनी रूप से जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी की जायेगी. कैमूर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक पुष्कर आनंद पर जिला मुख्यालय भभुआ में अनुमंडल पुलिस अधिकारी के पद पर तैनात एक महिला अधिकारी ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
राज्य सरकार ने इस मामले की जांच का आदेश देते हुए इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की थी. समिति ने आरोप को सही पाया था. सूत्रों के अनुसार जांच समिति ने आरोपी आइपीएस अधिकारी के खिलाफ न केवल आरोपों को सही बताया था बल्कि विभागीय कार्रवाई की भी अनुशंसा की थी.
पीड़ित अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि जुलाई 2014 में कैमूर के पुलिस अधीक्षक का पद संभालने के बाद पुष्कर ने उन्हें शादी का सांझा देकर उनका यौन उत्पीड़न किया तथा बाद में उनसे शादी से इनकार कर दिया. तब उन्होंने पुष्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.