पटना: पटना की एक कंपनी ने छपरा में आवासीय प्लॉट दिलाने के नाम पर राजभवन के एक कर्मचारी सहित 25 लोगों से 87.50 लाख रुपये ठग लिये. प्रति प्लॉट साढ़े तीन लाख रुपये लिये गये हैं. ठगी के शिकार हुए पीड़ितों ने इसकी शिकायत गांधी मैदान थाने में की है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. उसे अंदेशा है कि उक्त कंपनी ने राज्य के दूसरे जिलों में सैकड़ों लोगों से मकान, दुकान और गोदाम दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी की है.
साल भर पहले एग्रीमेंट
पीड़ितों ने बताया कि एसपी वर्मा रोड स्थित कंपनी ने पटना में रहनेवाले 25 लोगों को छपरा में प्लॉट दिलाने का आश्वासन दिया था. इसके लिए उन्होंने अक्तूबर 2012 में छपरा ले जा कर लोगों को जमीन दिखायी थी. साथ ही कहा कि दो साल के अंदर प्लॉट के समीप सड़क, स्कूल और अन्य कॉर्मिशयल इलाके का विकास कर लिया जायेगा. लोगों ने जमीन पसंद कर 15 जनवरी 2013 को एग्रीमेंट किया. उस वक्त सीएमडी ने दो माह के अंदर प्लॉट दिलाने का आश्वासन दे कर पैसे जमा कर ने की बात कही थी.
तीन किस्तों में दिये पैसे
लोगों ने एग्रीमेंट के बाद निर्धारित राशि की 25 फीसदी रकम चेक के माध्यम से जमा की. इसके बाद दूसरी किस्त के लिए दो माह का समय दिया गया. जमीन के कागजात मांगे जाने पर कंपनी ने उसे कुछ दिनों बाद देने की बात कही. फिर लोगों ने दूसरी किस्त की राशि भी चेक के माध्यम से जमा कर दी. पूरी राशि जमा करने के बाद भी जब जमीन पर कब्जा नहीं मिला, तो पीड़ित कई बार इसके लिए कंपनी के ऑफिस में गये. इस दौरान कंपनी के अधिकारी उन लोगों से मिलने से मना कर देते और अपने मोबाइल को ऑफ रखते. जुलाई माह में जबरन उनके चैंबर में दाखिल होने पर अधिकारी ने उक्त जमीन पर गेहूं बोने और पानी भरे होने की बातें कही. साथ ही उन्होंने कुछ दिनों बाद जमीन देने का आश्वासन दिया.
लोगों ने की आवाज रेकॉर्ड
ठगी का एहसास होने के बाद लोग उनसे की गयी बातों को मोबाइल में रिकॉर्ड करने लगे. पूरी बातों को रिकॉर्ड करने के बाद लोग जमीन की जगह अपने पैसे मांगने गले. इस पर अधिकारी ने लोगों का खाता नंबर लेकर एक सप्ताह के अंदर पूरा पैसे देने का आश्वासन दिया. खाता नंबर देने के बाद भी उन्होंने दो माह तक ली गयी रकम जमा नहीं की. बाद में लोगों को धमकी देने लगे कि पैसे नहीं दूंगा. जो दिल करे, वह करो.
इन लोगों ने दर्ज कराया मामला
कंपनी के खिलाफ गांधी मैदान थाने में राजभवन निवासी राजेश कुमार की पत्नी बबीता सिन्हा, रंजीता, सविता, अखिलेश कुमार, जयंत कुमार, समी प्रताप सिंह, सरोज देवी, संतोष कुमार, संतोष सागर, उपेंद्र कुमार, शांति सिंह, अनिल कुमार समेत 25 लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया है.
हो रही जांच
गांधी मैदान थानध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद ने कहा कि पुलिस ठगी के मामले की जांच कर रही है. कंपनी के फरार सीएमडी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार होने के बाद अन्य जगहों पर भी ठगी के मामलों का खुलासा होने की आशंका है.
ब्याज के साथ लौटायेंगे राशि
कंपनी के पीआरओ ने कहा कि किसी ने भी पूरी राशि का भुगतान नहीं किया है. सोनपुर में गंगा जल परियोजना में प्लॉट देने की बात की जा रही थी, लेकिन कुछ लोगों ने अपने पैसे की मांग की. कंपनी के नियमानुसार उक्त लोगों को बैंक के नियमानुसार ब्याज सहित पैसे वापस किया जायेगा.