31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआइजी के बेटे की हत्या

गंगटोक/पूर्णिया: पूर्णिया रेंज के डीआइजी बच्चू सिंह मीणा के पुत्र रक्षित सिंह मीणा की शनिवार देर रात गंगटोक के एक रेस्टोरेंट में हत्या कर दी गयी. रक्षित राजस्थान के जयपुर का रहने वाला था. वह सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग (दूसरे वर्ष) का छात्र था. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया […]

गंगटोक/पूर्णिया: पूर्णिया रेंज के डीआइजी बच्चू सिंह मीणा के पुत्र रक्षित सिंह मीणा की शनिवार देर रात गंगटोक के एक रेस्टोरेंट में हत्या कर दी गयी. रक्षित राजस्थान के जयपुर का रहने वाला था. वह सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग (दूसरे वर्ष) का छात्र था. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

हत्या के आरोपित बड़े घरों के बेटे
पुलिस ने रक्षित की हत्या में जिन सात युवकों को गिरफ्तार किया है, उनमें अधिकतर बड़े घरों के हैं. गंगटोक के एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी के छह छात्र शनिवार की देर रात तिब्बत रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में नाच-गा रहे थे. इसी दौरान दूसरे ग्रुप के छात्रों से उनका विवाद हो गया. दूसरे ग्रुप के छात्र रक्षित मीणा के ग्रुप की लड़कियों को छेड़ रहे थे. विवाद को खत्म करने के लिए रक्षित अपने ग्रुप के छात्र-छात्रओं के साथ वहां से निकल गया. दूसरे ग्रुप के छात्र भी उनके पीछे बाहर निकले और कुछ दूर जाने पर रक्षित व उसके दोस्तों को पकड़कर पीटने लगे.
इस घटना में रक्षित व उसका मित्र अरिंदम परमान गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसके बाद दोनों गंगटोक स्थित एक होटल चले गये. धीरे-धीरे रक्षित की हालत बिगड़ने लगी. उसके साथियों ने उसे तुरंत मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

मोबाइल से बना रहा था वीडियो
एसपी तिवारी ने बताया कि रेंस्टोरेंट में नाचगान के दौरान रक्षित का मित्र मोबाइल से वीडियो बना रहा था. इसी के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले ग्युरमी नामक एक युवक को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों का नाम कबूल दिया. जिसके बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. रक्षित जिस कॉलेज में पढ़ता था, उसका कैंपस पूर्वी सिक्किम के माजीतर, रांग्पो में है.

हत्या करने वाले बड़े घरों के बेटे
गिरफ्तार युवकों में ग्यूरमी वांग्चुक सिक्किम के नगर विकास विभाग के सचिव तोपज्योर भूटिया का बेटा भी है. इसके अलावा विधान प्रधान, उग्येन नामग्याल, सोनम नामग्याल (पूर्व ऊर्जा सचिव का बेटा), लोडेन वांगडि शेरपा, पूरबा तमांग, कारना हांग सुब्बा को भी गिरफ्तार किया गया है. गंगटोक सदर पुलिस ने कांड संख्या 107 (05)/2010 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपितों के खिलाफ भादवि की धारा 302, 201 और 34 लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें