22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मेद्र प्रधान बिहार भाजपा के प्रभारी

पटना: राज्यों के प्रभारी बनाने के मामले में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के सात नेताओं को बड़ी जिम्मेवारी दी है. बिहार के चार नेता उत्तराखंड, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी और राष्ट्रीय सह प्रभारी बनाये गये हैं. उधर, अनंत कुमार की जगह धर्मेद्र प्रधान को बिहार भाजपा का नया […]

पटना: राज्यों के प्रभारी बनाने के मामले में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के सात नेताओं को बड़ी जिम्मेवारी दी है. बिहार के चार नेता उत्तराखंड, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी और राष्ट्रीय सह प्रभारी बनाये गये हैं. उधर, अनंत कुमार की जगह धर्मेद्र प्रधान को बिहार भाजपा का नया राष्ट्रीय प्रभारी बनाया गया है.

भाजपा ने सांसद राजीव प्रताप रूडी को महाराष्ट्र का, जबकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राधा मोहन सिंह को उत्तराखंड भाजपा का राष्ट्रीय प्रभारी बनाया है. विधायक रामेश्वर चौरसिया और विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण कुशवाहा को उत्तर प्रदेश भाजपा का राष्ट्रीय सह प्रभारी बनाया गया है. राजीव प्रताप रूडी राजनाथ सिंह की नयी कमेटी में राष्ट्रीय महामंत्री, जबकि राधा मोहन सिंह अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, वहीं रामेश्वर चौरसिया भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री हैं.

विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण कुशवाहा राष्ट्रीय कमेटी में किसी पद पर नहीं थे. उन्हें बड़ी जिम्मेवारी मिलने की चर्चा पिछले कई महीनों से थी. बिहार के रजनीश कुमार को पंचायती राज प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय सह संयोजक, जबकि मयंकेशवर सिंह को गोवंश प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय सह संयोजक बनाया गया है. प्रो रणवीर नंदन को शिक्षा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय सह संयोजक बनाया गया है.

इस बीच पार्टी ने बिहार भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी और सह प्रभारियों की भी घोषणा कर दी है. धर्मेद्र प्रधान बिहार भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी बनाये गये हैं, जबकि विनोद पांडेय राष्ट्रीय सह प्रभारी बने हैं. अब-तक धर्मेद्र प्रधान बिहार भाजपा के राष्ट्रीय सह प्रभारी थे. उन्हें अनंत कुमार की जगह दी गयी है. विनोद पांडेय उत्तर प्रदेश में भाजपा के विधान पार्षद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें