पटना: बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (बासा) ने अधिकारियों के साथ लगातार हो रही प्रताड़ना की घटनाओं पर आक्रोश जताया है. रविवार को केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से ऐसे मामलों में कार्रवाई की मांग की गयी. संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा व महासचिव सुशील कुमार ने कहा कि मुंगेर के एडीएम मुकेश अग्रवाल की गिरफ्तारी में एसपी की भूमिका संदिग्ध है. सरकार पूरे मामले की जांच आयुक्त स्तर के अधिकारी से कराये. जांच के बाद जो भी पुलिसकर्मी दोषी हों उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.
संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा व महासचिव सुशील कुमार रविवार को केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिस मामले में डीएम ने अपर जिला दंडाधिकारी मुकेश अग्रवाल को क्लीन चिट देते हुए दोषमुक्त कर दिया था, फिर उसी मामले में एसपी के निर्देश पर एडीएम को गिरफ्तार किया गया. विरोध में मुंगेर इकाई के सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेवायात्र को देखते हुए डीएम ने आंदोलन को वापस लेने का अनुरोध किया था. उनके अनुरोध पर आंदोलन को तत्काल वापस लेने का निर्णय लिया गया है.
सरकार से यह अपेक्षा की गयी है कि इस मामले की जांच आयुक्त स्तर के अधिकारी से करायी जाये व दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई हो. संघ के सदस्य हाल के दिनों में इस सेवा के अधिकारियों के साथ लगातार घट रही प्रताड़ना की घटना से आक्रोशित हैं. हाल ही में विधायक पूनम यादव के पति रणवीर यादव द्वारा एसडीसी आनंद प्रकाश के साथ र्दुव्यवहार किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
प्रोन्नति में स्थिरता पर चिंता
महासचिव ने बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की प्रोन्नति में आयी स्थिरता पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार को यह अधिकार है कि वह कालावधि को शिथिल कर अधिकारियों को प्रोन्नत करे. चालू वित्तीय वर्ष में हर कोटि में प्रोन्नति के लिए कालावधि को शिथिल करने की जरूरत है. इसी तरह पीएआर के अभाव में भी प्रोन्नति की कार्रवाई समय पर नहीं हो पाती है. पीएआर लिखने की प्रक्रिया में संशोधन करने की जरूरत है.
बिहार प्रशासनिक सेवा नियमावली बनाने की जरूरत है. संघ ने वरीय उपसमाहर्ता स्तर के अधिकारी संजीव रंजन जो भभुआ में कार्यरत हैं, का चयन यूपीएससी में होने पर खुशी जाहिर की. बैठक में सेवानिवृत्त पदाधिकारियों को प्रतीक चिह्न् देकर सम्मानित किया गया.