पटना: राजधानी के मीठापुर बस स्टैंड से औषधि नियंत्रण विभाग व पुलिस की टीम ने 10 लाख की दवाएं जब्त कीं. इसे एक ऑटो पर गोविंद मित्र रोड से लाद कर बस स्टैंड लाया गया था. यहां से सहरसा, सुपौल व मधेपुरा भेजने की योजना थी. पुलिस ने ऑटो जब्त कर लिया है. ऑटो मालिक कन्हैया महतो व चालक नरेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
दवाएं गोविंद मित्र रोड में किस दुकान से लायी गयीं, कन्हैया इस संबंध कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहा था. दवा की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये बतायी जा रही है. मौके पर मौजूद ड्रग इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह व नारायण चौधरी ने बताया कि किसी ने इन दवाओं के सही कागजात उपलब्ध नहीं कराये. इस कारण ये दवाएं अवैध हैं. दवाएं असली हैं या नकली इसकी जांच के लिए अगमकुआं स्थित ड्रग्स एंड केमिकल लेबोरेटरी में भेजी जायेंगी.
क्या है मामला
जक्कनपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि काफी मात्र में दवाओं को पटना से बाहर भेजा जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने मीठापुर बस स्टैंड में छापेमारी की और टेंपो को पकड़ लिया. शनिवार की रात में छापेमारी कर ये दवाएं पकड़ी गयी थीं. दवाओं पर लिखे बैच नंबर से यह जानकारी ली जायेगी कि ये दवाएं संबंधित कंपनी में बनी हैं या नहीं. औषधि नियंत्रक विभाग की टीम इस बात की भी छानबीन कर रही है कि असली दवाओं के डिब्बों में नकली दवाओं की बिक्री तो नहीं की जा रही है. इसके लिए कई डिब्बों से दवाओं के सैंपल निकाले गये हैं. इन्हें जांच के लिए बिहार ड्रग्स एंड केमिकल लेबोरेटरी में भेजा जायेगा.