पटना : शादी तो कर ली, लेकिन बिजनेस के नाम पर पति हमेशा बिहार के बाहर ही रहता है. पत्नी अकेले घर में है. जब भी पति घर आता है, तो उससे बात तक नहीं करता.
जनवरी, 2012 में दोनों की शादी हुई थी. लगातार इस हालत में रहने के बाद पत्नी ने महिला थाने की शरण ली और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन भी दे दिया.
मामला दर्ज करने से पहले पुलिस ने काउंसेलिंग कर दोनों में मेल कराने का प्रयास किया. पति मान गया और अगली बार से यह गलती न करने की कसम खायी. पति-पत्नी को फिर से 28 मई को थाने में बुलाया गया है, ताकि उन दोनों की स्थिति जानी जा सके.