पटना सिटी: वार्ड संख्या 62 के बेगमपुर सती चौरा के पास स्थित जलापूर्ति पंप में आयी गड़बड़ी के कारण एक दर्जन मुहल्लों में चार दिनों से पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पानी संकट ने करीब दस हजार की आबादी को प्रभावित कर दिया है. संकट ङोल रहे लोगों का आक्रोश जल पर्षद व जन प्रतिनिधियों के खिलाफ भी बढ़ रहा है. आक्रोशित लोग आंदोलन का मूड बना रखा है.
किन-किन मुहल्लों में संकट
जलापूर्ति पंप की गड़बड़ी के कारण उक्त पंप से जुड़े बाहरी बेगमपुर, मंडई, सती चौरा, बक्सरिया टोला, महावीर नगर कॉलोनी, बेलदारी टोला, सीधे बाजार व महादलित टोला समेत अन्य मुहल्लों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है. संकट ङोल रहे लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. पेयजल संकट ङोल लोग कुआं, चापाकल व गंगा नदी के किनारे दैनिक कार्य को निबटा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि जल पर्षद को गड़बड़ी की सूचना दे दी गयी है, लेकिन अब तक पंप मरम्मत नहीं होने से संकट ङोल रहे नागरिकों ने इसके खिलाफ आंदोलन की बात कही है.
इधर , पार्षद शिव मेहता का कहना है कि सोमवार तक पंप चालू हो जायेगा क्योंकि पंप के खराब ट्रांसफॉर्मर को बदल दिया गया है. इधर, वार्ड संख्या 59, 63 व 64 के एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में लोदी कटरा, पुलिस चौकी के पास, बागपर, रानीपुर, हरनाहा टोला, नून के चौराहा, सदर गली का कुछ हिस्सा, मैदा टोली में और वार्ड संख्या 59 में खंगर गली, सवरेदय कॉलोनी, हमाम इमामबाड़ा, बख्शी मुहल्ला, सीढ़ी घाट, हमामपर, सीढ़ी घाट , लेमिजर लेन व तारणी प्रसाद लेन समेत अन्य ऐसे मुहल्ले हैं, जहां हमेशा पानी के लिए हाहाकार मचा रहता है.