नैयर हसनैन खां बने पटना के आइजीसत्यप्रकाश होंगे सिटी एसपी पटना पश्चिमी, जितेंद्र मिश्रा पटना के नये रेल एसपीपटना : पटना के आइजी, सिटी एसपी (पश्चिमी) और रेल एसपी बदल दिये गये हैं. नैयर हसनैन खां को कुंदन कृष्णन की जगह यहां का नया आइजी बनाया गया है, जबकि बांका के एसपी सत्यप्रकाश को यहां का सिटी एसपी (पश्चिमी) आैर कटिहार के रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा को यहां का नया रेल एसपी बनाया गया है. राज्य सरकार ने 28 आइपीएस अधिकारियों का तबादला समेत 31 को नयी जिम्मेदारी सौंपी है. इनमें 10 आइजी व एक एडीजी स्तर के अधिकारी हैं.शुक्रवार की रात गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी.अाइपीएस अधिकारियों का तबादलाअधिकारी®कहां थे®कहां गये1.कुमार राजेश चंद्रा®एडीजी, आधुनिकीकरण व एससीआबी®एडीजी, आधुनिकीकरण 2.विनय कुमार®आइजी, सीआइडी®एडीजी, सीआइडी3.प्रीता वर्मा®आइजी, कर्मजोर वर्ग, सीआइडी®एडीजी,कर्मजोर वर्ग, सीआइडी, अति. प्रभार, अभिलेख ब्यूरो4.कुंदन कृष्णन®आइजी, पटना®आइजी, अभियान, अति. प्रभार, एटीसी5. सुशील खोपड़े®आइजी, अभियान®आइजी, भागलपुर6.डॉ अमित जैन®आइजी, दरभंगा®आइजी, अाधुनिकीकरण7.नैयर हसनैन खां® पदस्थापना की प्रतीक्षा में®आइजी, पटना8.सुनील कुमार®आइजी, बजट, अपील, कल्याण®आइजी, मुजफ्फरपुर9.पारसनाथ®आइजी, मुजफ्फरपुर®आइजी, मुख्यालय10.बच्चू सिंह मीणा®आइजी, भागलपुर®आइजी, सुरक्षा, विशेष शाखा11.अवधेश कुमार शर्मा®आइजी, आधुनिकीकरण®आइजी, मानवाधिकार आयोग12.उमाशंकर सुधांशु®आइजी, मानवाधिकार आयोग®आइजी, दरभंगा13.सुकन पासवान®डीआइजी, सुरक्षा, विशेष शाखा®डीआइजी, दरभंगा14.विनोद कुमार®डीआइजी, दरभंगा®डीआइजी, सुरक्षा, विशेष शाखा15.सुरेश प्रसाद®एसपी, समस्तीपुर®एसपी, निगरानी16.क्षत्रनील सिंह®कमांडेट, बीएसपी-10®एसपी, भोजपुर17.जितेंद्र मिश्रा®एसपी, रेल, कटिहार®एसपी, रेल, पटना18.नवल किशोर सिंह®एसपी, निगरानी®एसपी, समस्तीपुर19.प्रकाश नाथ मिश्र®रेल एसपी, पटना®एसपी, शिवहर20.राजीव रंजन®एसपी, किशनगंज®एसपी, बांका21.उमाशंकर प्रसाद® रेल एसपी, जमालपुर®रेल एसपी, कटिहार22.रंजीत कुमार मिश्र®एसएसपी, मुजफ्फरपुर®एसपी, बेगूसराय23.विवेक कुमार®एसएसपी, भागलपुर®एसएसपी, मुजफ्फरपुर24.मनोज कुमार®एसपी, बेगूसराय®एसएसपी, भागलपुर25.नवीनचंद्र झा®एसपी, भोजपुर®कमांडेंट, बीएमपी-1026.दीपक वर्णवाल®एसपी, सुरक्षा, विशेष शाखा®अति. प्रभार, बीएमपी-0127.राजीव मिश्रा®सिटी एसपी, पटना पश्चिमी®एसपी, किशनगंज28.हरिकिशोर राय®एसपी, दरभंगा®राज्यपाल के परिसहाय29.सत्यप्रकाश®एसपी, बांका®सिटी एसपी, पटना पश्चिमी30.स्वप्ना मेशराम जी®एसपी, शिवहर®रेल एसपी, जमालपुर31.अवकाश कुमार®सिटी एसपी, भागलपुर®सिटी एसपी, गया
BREAKING NEWS
नैयर हसनैन खां बने पटना के आइजी
नैयर हसनैन खां बने पटना के आइजीसत्यप्रकाश होंगे सिटी एसपी पटना पश्चिमी, जितेंद्र मिश्रा पटना के नये रेल एसपीपटना : पटना के आइजी, सिटी एसपी (पश्चिमी) और रेल एसपी बदल दिये गये हैं. नैयर हसनैन खां को कुंदन कृष्णन की जगह यहां का नया आइजी बनाया गया है, जबकि बांका के एसपी सत्यप्रकाश को यहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement