पटना: सैदपुर स्थित पटना विवि के पीजी हॉस्टलों में सिर्फ चार छात्रों का ही आवंटन है, जबकि इन पर बिजली बिल नौ करोड़ रुपये बकाया है. सिर्फ हॉस्टल संख्या एक में चार छात्रों ने विवि से एलॉटमेंट लिया है, जबकि सैदपुर के पीजी दो अन्य हॉस्टलों में सभी अवैध रूप से रहते हैं. आश्चर्य है कि इतने बकाया होने के बावजूद बिजली कंपनी इन हॉस्टलों की बिजली काटना मुनासिब नहीं समझती. पटना विवि पर करीब 45 करोड़ रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है. इसमें सबसे अधिक बकाया हॉस्टलों पर है.
विवि के अभियंता (बिजली) अरविंद कुमार के बताया कि बिजली कंपनी के राजेंद्रनगर डिविजन के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (रेवेन्यू) द्वारा 16 जुलाई, 2013 को भेजे गये बिजली बिल के स्टेटमेंट के अनुसार सैदपुर हॉस्टलों व दो पंप हाउसों को मिला कर 17 करोड़ 43 लाख 19 हजार 662 रुपये बिजली बिल बकाया है. इसमें सैदपुर के तीन पीजी हॉस्टलों पर 9 करोड़ 26 लाख 69 हजार 673 रुपये बकाया है. वहीं, बांकीपुर डिविजन में विवि पर लगभग 28 करोड़ का बिजली बिल बकाया है. इसमें विवि के कई कॉलेज व हॉस्टल शामिल हैं.
वर्ष 2011 में भी विवि पर करीब 95 करोड़ रुपये बकाया था. उस समय सरकार ने करीब 39 करोड़ रुपये दिये थे, जबकि विवि ने करीब दो करोड़ रुपये जमा किये थे. फिर भी करीब 44 करोड़ रुपये बिजली बिल का भुगतान लंबित था. बीच-बीच में बिजली कनेक्शन कटने पर कॉलेजों व विभागों ने अपने आंतरिक स्नेतों से बिल का भुगतान किया. अब भी कई कॉलेज व विभाग बिजली बिल जमा कर रहे हैं. लेकिन, हॉस्टलों का बिजली बिल जस-का-तस है और उस पर सूद भी बढ़ रहा है. सूत्र बताते हैं कि इन हॉस्टलों में बल्ब और पंखे के अलावा छात्र हीटर पर खाना पकाते हैं, जिससे बिजली बिल अधिक उठता है.
पटना कॉलेज के मिंटो और जैक्शन हॉस्टलों में छापेमारी में बड़ी संख्या में हीटर बरामद किये गये थे. सैदपुर स्थित बीएन कॉलेज के हॉस्टल में भी 99 में 38 छात्रों का ही आवंटन है, जबकि सात करोड़ का बिजली बिल बकाया है. रानीघाट स्थित हॉस्टल, पटना कॉलेज और बीएन कॉलेज के हॉस्टलों पर भी लाखों रुपये बिजली बिल बकाया है.
पटना विवि के रजिस्ट्रार प्रो बलराम तिवारी बताते हैं कि एलॉटमेंट का नोटिस दिये जाने के बाद भी छात्र एलॉटमेंट करने नहीं आ रहे हैं, जबकि इतने कम छात्रों के लिए विवि को इतना अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. कॉलेजों का बिजली बिल जमा नहीं होने पर तो बिजली विभाग तुरंत कनेक्शन काट देता है, लेकिन हॉस्टलों का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाता है. पटना विवि के डीन कार्यानंद पासवान का कहना है कि हॉस्टलों पर कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन सहयोग करता है, तो आवंटन नहीं लेनेवाले छात्रों पर कार्रवाई की जायेगी.
सैदपुर हॉस्टल के पीजी हॉस्टलों पर बकाया
हॉस्टल संख्या 1 : 2 करोड 64 लाख 20 हजार 192
हॉस्टल संख्या 6 : 5 करोड 8 लाख 11 हजार 108
हॉस्टल संख्या 9 : 1 करोड 54 लाख 38 हजार 373
कहां किस हॉस्टल में कितने अवैध छात्र
सैदपुर हॉस्टल सीटें आवंटित अवैध छात्र
हॉस्टल संख्या 1 99 4 95
हॉस्टल संख्या 6 99 0 99
हॉस्टल संख्या 9 42 0 42
(पीयू को 16 जुलाई को भेजा गया बिजली बिल का स्टेटमेंट)