पटना सिटी: चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर संगत के पास सोमवार की शाम दो गुटों की गोलीबारी में जहां एक ऑटोचालक की मौत हो गयी, वहीं दो लोग जख्मी हो गये. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है. मौके पर पहुंचे डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. क्षेत्र में घटना को लेकर तनाव है.
बाइक जलाने को लेकर विवाद : रविवार की रात शशि यादव की बाइक को असामाजिक तत्वों ने जला दिया था. इस संबंध में शशि ने एक मामला चौक थाने में दर्ज कराया था. इसी बीच कुछ लोग कुंदन जायसवाल उर्फ चीकू के घर पर आ मारपीट करने. रोड़बाजी व फायरिंग में सड़क से गुजर रहे रहे ऑटो चालक 35 वर्षीय शंकर को गोली लग गयी. इधर,गोलीबारी व पथराव की घटना में सीतामढ़ी निवासी जगदीश भरत व एक अन्य भी जख्मी हो गये.
उपचार के दौरान तोड़ा दम : जख्मी शंकर को उपचार के लिए श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पीएमसीएच ले जाया गया. उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. जबकि जख्मी जगदीश का उपचार नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. शंकर मच्छरहट्टा का रहने वाला है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार ने बताया कि इस मामले में कुंदन जायसवाल को हिरासत में लिया गया है. जबकि शशि व अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम गठित कर छापेमारी कर रही है.