27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइडी ने गौतम के घर ली तलाशी

-सीआइडी ने पंकज कुमार मोती से की पूछताछ – 14 पासबुक सहित कई कागजात बरामद पटना/मुंगेर : सूरत के व्यवसायी पुत्र सोहैल हिंगोरा अपहरण मामले में मुंगेर से लाये गये पंकज कुमार मोती से सीआइडी की टीम ने रविवार को पूछताछ की. पूछताछ में उसने कई अहम खुलासे किये हैं. सीआइडी की विशेष टीम को […]

-सीआइडी ने पंकज कुमार मोती से की पूछताछ

– 14 पासबुक सहित कई कागजात बरामद

पटना/मुंगेर : सूरत के व्यवसायी पुत्र सोहैल हिंगोरा अपहरण मामले में मुंगेर से लाये गये पंकज कुमार मोती से सीआइडी की टीम ने रविवार को पूछताछ की. पूछताछ में उसने कई अहम खुलासे किये हैं. सीआइडी की विशेष टीम को रविवार को दुबारा मुंगेर भेजा गया है.

वहां उसने पंकज के घरों को खंगाला तथा उसकी 14 पासबुकों को जब्त किया है. वहीं सीआइडी ने हाजीपुर से सूमो चालक व लखीसराय से एक युवक को पकड़ा है. हालांकि, अधिकारी दोनों के नाम बताने से इनकार कर रहे हैं. सीआइडी के अधिकारियों के अनुसार पंकज पर फिरौती की नौ करोड़ रकम को पकड़ाने व हनीफ हिंगोरा की गतिविधियों पर नजर रखने की जिम्मेवारी थी.

हाजीपुर से जिस सूमो के साथ चालक को पकड़ा गया है, उसके संबंध में पुलिस को सूचना मिली है कि उसी गाड़ी से सोहौल को वैशाली जिले के चेचर गांव से लाया गया था. सीआइडी के अधिकारी सूमो चालक से भी गहन पूछताछ कर रही है. उसने भी पुलिस को अहम जानकारी दी है. वह उसका सत्यापन कर रही है.

सोहेल हिंगोरा अपहरण कांड में शामिल मुंगेर के गौतम कुमार उर्फ कक्कू महतो की गिरफ्तारी के बाद सीआइडी पटना की टीम ने रविवार को उसके लल्लू पोखर स्थित आवास पर छापेमारी की और गहन तलाशी लिये. इस दौरान सीआइडी की टीम 14 बैंक पासबुक एवं कई आपत्तिजनक कागजात हाथ लगे हैं.

बताया जाता है कि सीआइडी क्राइम ब्रांच पटना के डीएसपी के नेतृत्व में दस सदस्यीय टीम रविवार को मुंगेर पहुंची और कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू पोखर स्थित गौतम कुमार के घर की तलाशी ली. घंटों चले इस तलाशी अभियान में सीआइडी के टीम को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है.

सीआइडी की टीम अब बरामद पासबुकों को खंगालेगी. मुंगेर पुलिस तलाशी अभियान की तो पुष्टि कर रही किंतु इस संदर्भ में विशेष जानकारी सोमवार को दी जायेगी. विदित हो कि सोहेल हिंगोरा अपहरण कांड में फिरौती की रकम वसूली के दौरान जिन अपराधियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी उसमें मुंगेर के भी अपराधी शामिल हैं. तीन दिन पूर्व ही सीआइडी की टीम इस मामले में गौतम को गिरफ्तार कर पटना ले जा चुकी है. गौतम से पूछताछ के बाद ही सीआइडी की एक विशेष टीम रविवार को मुंगेर भेजी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें