पटना : बिहार सरकार द्वारा सरचार्ज बढाने के नाम पर पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि किए जाने के खिलाफ युवा राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने आज राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका.
राजद के प्रधान महासचिव और सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थ को खुले बाजार के हवाले कर दिए जाने से जहां पहले से ही इनके मूल्य में जारी वृद्धि से लोग परेशान हैं वहीं बिहार सरकार द्वारा स्टेट स्पेसिफिक चार्ज बढाए जाने के नाम पर पेट्रोल के दाम में 1.76 रुपये प्रति लीटर की बढोतरी कर लोगों की मुश्किलें और भी बढा दी हैं.
उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थो के दाम में वृद्धि के कारण बढी मंहगाई से लोगों के घरों का बजट बिगड़ गया है. वहीं भाकपा की प्रदेश इकाई ने प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल पर लगाए गए इस सरचार्ज को वापस लिए जाने की मांग करते हुए कहा है कि पेट्रोलियम पदार्थो के मूल्य में वृद्धि को देखते हुए गोवा सहित अन्य राज्यों की तरह राज्य सरकार की ओर से लगाए जाने वाले टैक्स को घटाकर प्रदेश सरकार जनता को राहत दे.
बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बिहार सरकार द्वारा पेट्रोल की कीमत पर 1.76 रुपये प्रति लीटर सर चार्ज लगाए जाने की आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को अपने इस फैसले को तुरंत वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल की कीमत में कमी किए जाने से लोगों को राहत मिली थी वहीं प्रदेश की नीतीश सरकार ने अपना खजाना भरने के लिए पेट्रोल की कीमत पर सरचार्ज लगाकर आम लोगों के उपर बोझ बढाने का काम किया है.