Advertisement
डीएम का जनता दरबार
छात्र ने कहा – अब तक नहीं मिली है छात्रवृत्ति पटना: जिला कल्याण शाखा द्वारा छात्रवृत्ति नहीं देने की शिकायतें लगातार जारी हैं. कभी छात्रों द्वारा नहीं समझने की बात सामने आती है तो कभी कल्याण शाखा के कर्मचारियों द्वारा लटका कर रखने की. पिछले कई महीनों से शिकायतें आती रही हैं. गुरुवार को डीएम […]
छात्र ने कहा – अब तक नहीं मिली है छात्रवृत्ति
पटना: जिला कल्याण शाखा द्वारा छात्रवृत्ति नहीं देने की शिकायतें लगातार जारी हैं. कभी छात्रों द्वारा नहीं समझने की बात सामने आती है तो कभी कल्याण शाखा के कर्मचारियों द्वारा लटका कर रखने की. पिछले कई महीनों से शिकायतें आती रही हैं. गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में गोलघर के पास रहने वाले सुनील कुमार पहुंचे. उन्होंने डीएम को बताया कि 2015-16 में स्वीकृत छात्रवृत्ति राशि उनको अभी तक नहीं मिली है.
डीएम ने जिला कल्याण पदाधिकारी को जवाब-तलब किया. डीडब्लूओ ने बताया कि छात्रवृत्ति समिति की बैठक के बाद भुगतान किया जाना है. नियमों के अनुसार इसके पहले भुगतान नहीं हो सकता है.दानापुर खगौल के रहनेवाले मो मंसुरी ने खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत राशन नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिया. डीएम ने दानापुर एसडीओ से जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है.
रंजीता ठाकुर, पटेल गली, रामजीचक निवासी ने बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2011 अंतर्गत परिवारिक सहायता राशि न मिलने के संबंध में आवेदन दिया. इस मामले में उप श्रमायुक्त को जांच के बाद यदि राशि देय हो तो तत्काल सहायता राशि भुगतान करने के लिए कहा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement