27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसिड अटैक पीड़िता पर हमला, पहुंची आयोग

पटना : बिहार राज्य महिला आयोग में गुरुवार को नवादा की एसिड अटैक पीड़िता ने एक बार फिर से मदद की गुहार लगायी. उसने कहा कि मैम मेरी मदद कीजिए. इस स्थिति में भी अब लोग मुझे मार देना चाहते हैं. लोग मेरे घर में घुस कर हमला कर रहे हैं. ऐसे में अब जीना […]

पटना : बिहार राज्य महिला आयोग में गुरुवार को नवादा की एसिड अटैक पीड़िता ने एक बार फिर से मदद की गुहार लगायी. उसने कहा कि मैम मेरी मदद कीजिए. इस स्थिति में भी अब लोग मुझे मार देना चाहते हैं. लोग मेरे घर में घुस कर हमला कर रहे हैं. ऐसे में अब जीना मुश्किल हो गया है.
इस पर आयोग की अध्यक्ष अंजुम आरा ने पीड़िता की पूरी बात सुनी. पीड़िता ने बताया कि मैं नवादा जिले के अकबरपुर थाने की रहने वाली हूं. बीते वर्ष सितंबर माह में कुछ बदमाशों ने मेरे ऊपर एसिड से हमला किया गया था, जिसमें मैं पूरी तरह से घायल हो गयी थी. उसके बाद मेरा इलाज पटना पीएमसीएच और दिल्ली के अपोलो अस्पताल में कराया गया था. सरकार की ओर से मुझे तीन लाख का मुआवजा भी दिया गया है.
तीन आरोपितों में दो की हुई है गिरफ्तारी
पीड़िता ने बताया कि उस घटना में कुल तीन हमलावरों में अब तक दो की गिरफ्तारी हुई है.एक आरोपित अब तक फरार है. वह बीते 22 मार्च को मेरे घर में दस लोगों के साथ जबरन घुस आया और पूरे घरवालों के साथ मारपीट करने लगा. जब हम लोगों ने इसकी शिकायत थाने में की, तो अगले दिन 23 मार्च को उन लोगों ने उलटा हमारे ऊपर गलत और झूठे आरोप लगा कर एफआइआर दर्ज कर दिया है. ऐसे में आप मेरी मदद करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें