Advertisement
बाढ़ में 166 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
बाढ़ : ग्राम पंचायत के विभिन्न पदों के लिए बाढ़ प्रखंड में गुरुवार को 166 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी डाॅ मून आरिफ रहमान ने बताया कि मुखिया में 47, सरपंच में 14, ग्राम पंचायत सदस्य में 68, ग्राम कचहरी पंच में 19 तथा पंचायत समिति सदस्य के लिए 18 उम्मीदवारों ने नामांकन […]
बाढ़ : ग्राम पंचायत के विभिन्न पदों के लिए बाढ़ प्रखंड में गुरुवार को 166 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी डाॅ मून आरिफ रहमान ने बताया कि मुखिया में 47, सरपंच में 14, ग्राम पंचायत सदस्य में 68, ग्राम कचहरी पंच में 19 तथा पंचायत समिति सदस्य के लिए 18 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.
मुखिया पद के लिए नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों में इब्राहिमपुर से मीरा देवी, धनावा मुबारकपुर से सुरेश राम, पप्पू कुमार, एकडंगा से अनिता कुमारी, नवादा से रंजनी देवी, शोभा देवी, फुलो देवी, सुधा देवी, अगवानपुर से अनोज सिंह, रहिमापुर रूपस से मीना देवी, भेटगांव से नीतू देवी, सविता देवी, राणाबिगहा से ललिता देवी, अक्षय कुमार, मनमोहन सिंह, धर्मशीला देवी, बेढ़ना पूर्वी से प्रियंका देवी, सकरकट्टी सैदपुर से ममता देवी और बेढ़ना पश्चिमी से उषा देवी व दुर्गेश देवी ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद बाहर निकलते ही उम्मीदवारों को समर्थकों ने घेर कर माला पहनाया और गुलाल लगा कर स्वागत किया.
जिला पर्षद के लिए सात ने भरे परचे
बाढ़. जिला पर्षद पद के लिए अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को सात उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. बाढ़ पूर्वी से कृष्णमोहन प्रसाद, सुनीता देवी, मुकेश कुमार सिंह, रविशंकर प्रसाद, बाढ़ पश्चिमी से सिहंता देवी, विजय कुमार तथा अथमलगोला से उषा देवी ने नामांकन किया. वहीं, बेलछी जिला पर्षद के सभी उम्मीदवारों के नामांकनपत्रों की गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी ने जांच की. इस दौरान सभी उम्मीदवार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement