पटना: बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर कुख्यात शंकर राय व बिरजू राय गिरोह के बीच कई बार गोलीबारी हो चुकी है और हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. बिरजू राय की भी शंकर राय गिरोह ने हत्या कर दी.
उसकी हत्या के बाद गिरोह के अखिलेश राय व सुमन सिंह से शंकर राय गिरोह की लगातार अदावत चलती रही है. अखिलेश राय व सुमन सिंह का नाम शंकर राय के गिरोह के विनोद महतो की हत्या में सामने आया था. सूत्रों के अनुसार पहलवान घाट पर बालू घाट की पेटी कॉन्ट्रैक्ट लेने के लिए पहले एक ही गिरोह में रहनेवाले अपराधी एक -दूसरे के जानी दुश्मन बन गये. लोथा गोप, शंकर राय, अखिलेश राय, सुमन सिंह, विनोद महतो, बिरजू राय, राकेश एक जमाने में एक-दूसरे के मित्र थे.
लेकिन, बालू घाट को लेकर इन लोगों के बीच दुश्मनी पनप गयी. इसके बाद सुमन सिंह व अखिलेश राय ने अलग गिरोह बना लिया और शंकर और लोथा गोप ने दूसरा गुट बना लिया. आपसी वर्चस्व को लेकर बीते दिनों बिरजू राय, राकेश की हत्या कर दी गयी थी. बिरजू की हत्या इसी साल 20 मार्च को उसके घर से कुछ दूरी पर इंदिरा नगर में गोली मार कर कर दी गयी.
इसकी हत्या में लोथा गोप व शंकर का नाम सामने आया था. इसके बाद एक अप्रैल को पहलवान घाट पर मनोज साव की गल्ला दुकान पर कुछ अपराधियों ने बमबाजी भी की थी. इस मामले में दो अपराधी जेल भी भेजे गये थे. लोथा गोप और शंकर राय का नाम इस मामले में सामने आया था. चार माह पहले ही पुलिस ने शंकर राय को पकड़ कर जेल भेजा था. जबकि लोथा गोप और पहले से जेल में बंद है.