28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कामयाबी: पकड़े गये कुख्यात शंकर राय गिरोह के तीन शातिर

पटना: पुलिस ने पीरबहोर थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसायी से आठ लाख के गहने लूटने, फुलवारी में जीतन पासवान व बुद्धा कॉलोनी में वार्ड पार्षद के पति अनिल कुमार व कवि पासवान की हत्या करने की अपराधियों की मंशा पर पानी फेर दिया. पहले से ही सतर्क पुलिस ने बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के कुख्यात […]

पटना: पुलिस ने पीरबहोर थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसायी से आठ लाख के गहने लूटने, फुलवारी में जीतन पासवान व बुद्धा कॉलोनी में वार्ड पार्षद के पति अनिल कुमार व कवि पासवान की हत्या करने की अपराधियों की मंशा पर पानी फेर दिया.

पहले से ही सतर्क पुलिस ने बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी शंकर राय गिरोह के तीन शातिरों नीरज उर्फ नेपाली (राजापुर पेट्रोल पंप के पीछे), सोनू कुमार उर्फ सोनू सहनी उर्फ मछुआ (गोलघर चौराहा) व सतीश कुमार उर्फ नकटा (दुजरा देवी स्थान) को पकड़ लिया. इन लोगों के पास से तीन देसी पिस्तौल व चार कारतूस बरामद किया गया है. नीरज उर्फ नेपाली बुद्धा कॉलोनी व श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र में कई कांडों में पहले भी जेल जा चुका है, जबकि सतीश कुमार नकटा फुलवारी में हत्या व अन्य संगीन वारदातों को अंजाम देने का आरोपित रहा है.

पूरा नहीं हुआ मंसूबा : एसएसपी मनु महाराज को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बुद्ध घाट पर जुटे हैं. इस सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक विधि व्यवस्था ममता कल्याणी के नेतृत्व में बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष संजय कुमार की टीम ने छापेमारी की और वहां मौजूद तीन अपराधियों को तीन हथियारों के साथ पकड़ लिया.

फैलानी थी दहशत : बालू व्यवसायियों के बीच इन अपराधियों द्वारा दहशत फैलाने की भी योजना थी. इस क्रम में ये कुछ बालू व्यवसायी की हत्या भी करनेवाले थे, ताकि बालू व्यवसायियों के बीच भय व दहशत व्याप्त हो और उन लोगों से रंगदारी वसूल की जा सके. पकड़े गये नीरज उर्फ नेपाली ने पुलिस को बताया कि जेल में ही शंकर राय ने उसे बालू व्यवसायियों के बीच दहशत फैला कर रंगदारी फैलाने की जिम्मेवारी दी थी. एसएसपी ने बताया कि शंकर राय गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें