22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने बच्चों को बहुत चीजें सीखा कर भेज रहे स्कूल?

अपने बच्चों को बहुत चीजें सीखा कर भेज रहे स्कूल?लाइफ रिपोर्टर पटनास्कूल में बच्चों का पहला दिन उसके जिंदगी का सबसे खास दिन होता है. ऐसे में बच्चों के साथ-साथ पैरेंट्स की उत्सुकता भी बढ़ते जाती है. क्योंकि यह दिन पैरेंट्स की जिंदगी को भी बदले वाला दिन होता है. इस दिन के बाद कई […]

अपने बच्चों को बहुत चीजें सीखा कर भेज रहे स्कूल?लाइफ रिपोर्टर पटनास्कूल में बच्चों का पहला दिन उसके जिंदगी का सबसे खास दिन होता है. ऐसे में बच्चों के साथ-साथ पैरेंट्स की उत्सुकता भी बढ़ते जाती है. क्योंकि यह दिन पैरेंट्स की जिंदगी को भी बदले वाला दिन होता है. इस दिन के बाद कई पैरेंट्स की जिम्मेवारियां बढ़ते जाती है. क्योंकि जन्म के बाद से जो बच्चा हर वक्त, हर पल उसके आंखों के सामने खेलता-कुदता है. अब वह स्कूल जाने के लायक हो जाता है. यह खुशी कई पैरेंट्स के लिए सबसे बड़ी खुशी होती है. इसलिए वे इसकी तैयारी कई दिनों पहले से ही करने लगते हैं. स्कूल में फॉर्म खरीदने से लेकर एडमिशन करने तक उनके सामने मिशन एडमिशन रहता है. साथ ही अपने लाडले या लाडली को स्कूल भेजने के लिए कई तरह की शॉपिंग करनी पड़ती है, लेकिन कई बार पैरेंट्स अपनी सबसे अहम भूमिका भूल जाते हैं कि स्कूल भेजने से पहले किन-किन बातों को समझाना चाहिए. क्योंकि बच्चे को यह नहीं मालूम होता कि हम कहां जा रहे हैं? स्कूल का मतलब क्या होता है? वहां कौन-कौन रहेंगे? और स्कूल में क्या करना है? ऐसे कई सवाल बच्चों के मन में रहता है, लेकिन वे पूछ नहीं पाते हैं. इसलिए पैरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल भेजने से पहले कई तरह की ज्ञान दे सकते हैं, ताकि वे कुछ जानकारी ले कर स्कूल की तरफ अपनी कदम बढ़ायें.छोटे बच्चों को सिखाये कुछ महत्वपूर्ण बातेंशहर में आये दिन घटनाओं को देखते हुए छोटे बच्चों को कई तरह की बातें सिखाने परते हैं. ऐसे में बच्चियों को यह जानकारी देना बहुत जरूरी है कि गूड टच और बैड टच क्या होता है? क्योंकि कई बार जानकारी के अभाव में पैरेंट्स इन बातों से अनजान होते हैं कि उनके बच्चों के साथ क्या हो रहा है. इसके अलावा बच्चों को यह बताना भी जरूरी है कि किसी भी अपरीचीत से दूर रहें. कोई अगर खाने की चीज दें तो उसे न लें. कई बार बच्चों को बहला-फूसला कर उन्हें गलत जगह पर ले जाता है. इसलिए बच्चों को पहले से सावधानी बरतने की जानकारी बड़े सहजे अंदाज में बताना चाहिए.बच्चों की हर जीद पूरा न करेंहमेशा देखा जाता है कि कई बच्चें बहुत जिद्दी होते हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला बोरिंग रोड के शुभ के पास, जो अपनी जीद पूरा न होने की वजह से हमेशा रोने-धोने या जमीन पर लोटने लगता है. ऐसे में उसके पैरेंट्स उसकी जीद को हमेशा पूरा करते हैं, लेकिन इससे शुभ और बिगड़ता जा रहा है. इसलिए वे अपने बच्चे की जीद को पूरा नहीं करते हैं बल्कि उसे समझाते हैं. पहले तो आदित्य को बूरा लगा, लेकिन बाद में उसे अपनी गलती का एहसास होने लगा. इस तरह से कई पैरेंट्स अपने बच्चों की जीद पूरा न कर के भी उसे प्यार कर सकते हैं. इस बारे में कई लोग कहते हैं कि बच्चों को हमेशा एक सही दिशा में भेजना चाहिए. कई पैरेंट्स ऐसे भी होते हैं, जो छोटे बच्चों को प्यार-दूलार में उन्हें गलत राह पर भेजते हैं. इससे बच्चे बचपन से ही सहीं तरह से आगे बढ़ते हैं.खान-पान पर भी दे ध्यानछोटे बच्चे जब नये जगह पर जाते हैं, तो उनके खान-पान पर सबसे ज्यादा असर होता है. कई बच्चे उत्साह से नहीं खाते हैं, तो कई बच्चे हताश हो कर खाना भूल जाते हैं. इसलिए नन्हें बच्चों को स्कूल भेजने से पहले पौष्टिक आहार देना चाहिए. रात में सोने से पहले और सुबह उठने के बाद दूध जरूर पिलाना चाहिए. इसके अलावा कुछ नमकीन खाना भी जरूर दें. साथ ही उन्हें टिफिन भी वैसा ही दें, जिसे बच्चे खाना पसंद करते हों. इतना ही नहीं बच्चे से एक दिन पहले ही पूछ लेना चाहिए कि वे टिफिन में क्या ले जाना पसंद करेंगे? टिफिन में बच्चों को जंक फूड न दे कर हेल्दी फूड दें, जो स्वास्थ के लिए लाभ-दायक हो.बच्चों की बातों को भी सूना करेंकभी-कभी पैरेंट्स बच्चों के सामने अपनी बातें रखने के दौरान उनकी बातों को अनसुना कर देते हैं. इस वजह से बच्चें अपने पैरेंट्स को कुछ भी बताना छोड़ देते हैं. इसलिए पैरेंट्स को बच्चों की छोटी से छोटी बातों पर ध्यान देना चाहिए. खास तौर पर अगर वह किसी की शिकायत कर रहा हो, तो उसे पूरे ध्यान के साथ सुनना चाहिए. क्योंकि आज के जमाने में कई ऐसी घटनाएं होती है, जिसमें अपराधी बच्चों को शिकार बनाते हैं. छोटे बच्चे कुछ नहीं जानते और किसी से बिना कहे गलत लोगों की बातों में आ जाते हैं. इसलिए बच्चें की बातों को सुनने की आदत पैरेंट्स को हमेशा डालनी चाहिए. इसके अलावा पैरेंट्स टीचर मीटिंग में मम्मी और पापा दोनों को जाना चाहिए. इससे यह पता चलता है कि बच्चे स्कूल में क्या कर रहे हैं. उनकी कौन सी बूरी आदत है, जिससे टीचर परेशान रहते हैं. इस तरह की मीटिंग में अपने बच्चों के बारे में कई तरह की जानकारी मिलती है.क्या कहते हैं एक्सपर्टछोटे बच्चे जब पहली बार स्कूल जाते हैं, तो उनके मन में कई तरह की बातें घूमती रहती है. वे समझ नहीं पातें कि हम अचानक युनिफॉर्म पहन कर कहां जा रहे हैं. इसलिए पैरेंट्स को स्कूल जाने के कुछ दिनों पहले से ही उन्हें बताना चाहिए कि स्कूल में कैसे रहना है? साथ ही अनुशासन में रहने के बारे में भी बताना चाहिए. कम उम्र में बच्चों को वैसी बातों को बताना चाहिए, जिसे वे समझ सकें. कभी भी बच्चों को प्रेशर में तरह-तरह की जानकारी नहीं देनी चाहिए. ऐसे में वे कुछ नहीं समझ पाते हैं. उन्हें हम खेल-खेल में भी बहुत कुछ सिखा सकते हैं. बच्चों को हमेशा साधारण तरीके में रहने की आदत डालवानी चाहिए. कई पैरेंट्स छोटे बच्चों को भी शो ऑफ करना सिखा देते हैं. वह कभी नहीं करना चाहिए. क्योंकि एक स्कूल में गरीब का बच्चा पढ़ रहा हो या अमीर का सब एक सामान होते हैं. पैरेंट्स को यह बात हमेशा याद रखना चाहिए. उन्हें स्कूल में ज्यादा प्यार-दूलार दिखाने की जरूरत नहीं होती. डॉ बिंदा सिंह, मनो चिकित्सक—————–इन बातों का दे ध्यानबच्चों को अनुशासन सिखानाउन्हें सुबह जल्दी उठानाटिफिन सहीं देनास्कूल में परीवहन, टॉयलेट व मेडिकल फैसिलीटी की जांच करना बच्चों की शिकायतों पर ध्यान देंउन्हें गूड टच और बैड टच बतायेंहमेशा जीद पूरा न करें———————क्या कहते हैं पैरेंट्स मैं अपने बेटी का एडमिशन हाल में कराया हूं. ऐसे में उसे कई दिनों पहले से स्कूल के बारे में बताते आया हूं कि स्कूल क्या होता है. यहां बच्चे किस तरह से रहते हैं. कई बार उसे स्कूल के आस-पास ले जाता था जब उसके बड़े भाई छुट्टी होती थी, ताकि वे भी जाने की भइया स्कूल में क्या करता है. इसके अलावा भी खेल-खेल में कई तरह की बातों को बताते हैं, ताकि वे सहीं दिशा में जाये.कुमार अमिताभ, पुनाईचकमेरा बेटा अभी हाल में स्कूल में एडमिशन लिया है. ऐसे में वह शुरू में बहुत रोता था, लेकिन उसे समझायें कि स्कूल में क्या होता है. वहां दोस्त बनेंगे. वहां पढाई होगी. वहां सर और मैम रहेंगे. कई दिनों तक रोता रहा, लेकिन हाल में उसे पता चल गया कि स्कूल में बच्चे ही जाते हैं. इसके अलावा भी उसके हर छोटे-बड़े बातों पर ध्यान देते हैं, ताकि उसे किसी तरह की दिक्कत न हो. प्रतिमा, दानापुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें