Advertisement
जालसाजी की घटना से परेशान हो खा ली सल्फास की गोली
पटना : सचिवालय थाने के राजभवन से बेली रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर बुधवार को व्यवसायी विनोद कुमार ने सल्फास की गोली खा कर खुदकुशी करने का प्रयास किया. यह इलाका सुरक्षाकर्मियों से भरा रहता है. खाने के बाद वह सड़क पर तड़प रहा था, इसी बीच पुलिस कर्मियों की उस पर नजर […]
पटना : सचिवालय थाने के राजभवन से बेली रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर बुधवार को व्यवसायी विनोद कुमार ने सल्फास की गोली खा कर खुदकुशी करने का प्रयास किया. यह इलाका सुरक्षाकर्मियों से भरा रहता है.
खाने के बाद वह सड़क पर तड़प रहा था, इसी बीच पुलिस कर्मियों की उस पर नजर पड़ गयी. इसके बाद तुरंत ही सचिवालय थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा यहां पहुंचे और उसे पीएमसीएच में भरती करा दिया. इलाज के कारण उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है, लेकिन वह अभी भी जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है.
पुलिस ने उसे परिजनों को भी सौंप दिया है. विनोद मूल रूप से औरंगाबाद के दाउदनगर के रतनपुर गांव का रहने वाला है. उसके परिजनों के अनुसार वह सोमवार को घर से यह कह कर निकला था कि वह अपनी जान दे देगा. इसे लेकर उसे समझाया भी गया था. लेकिन, वह नहीं माना और बिना बताये घर से निकल गया और पटना पहुंच गया.
पैक्स अध्यक्ष पर लाखों का गबन करने का आरोप : अभी तक पुलिस को जो जानकारी मिली है कि उसके अनुसार औरंगाबाद के पैक्स अध्यक्ष राधवेंद्र शर्मा ने विनोद के नाम पर एकाउंट खुलवा लिया और पैक्स से जुड़ी राशि को इसके एकाउंट पर ट्रांसफर करा कर राशि निकाल ली. गबन का मामला सामने आने पर विभाग एकाउंट धारक यानी विनोद को खोज रही है.
इसी मामले के कारण वह परेशान था. हालांकि, पूरा मामला क्या है और इसमें कितनी सच्चाई है, यह जांच करने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. सचिवालय थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि अभी तक यह जानकारी मिली है कि पैक्स अध्यक्ष ने इनके एकाउंट के माध्यम से 40 लाख की राशि गबन कर ली है. जिस कारण यह परेशान था और अपने घर से जान देने की बात कह कर निकला था. उन्होंने बताया कि विनोद का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement