27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब समाहरणालय परिसर में नहीं होगी बाल मजदूरी

पटना : समाहरणालय में बाल मजदूरी करानेवाले अभिभावक सावधान हो जायें. यदि आपने घर के बच्चों से भी बाल मजदूरी करायी या मजदूरी करने के लिए विवश किया, तो फिर आपको जेल का चक्कर काटना पड़ेगा. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने समाहरणालय परिसर में बच्चों से मजदूरी करानेवालों को साफ तौर कहा है कि यदि […]

पटना : समाहरणालय में बाल मजदूरी करानेवाले अभिभावक सावधान हो जायें. यदि आपने घर के बच्चों से भी बाल मजदूरी करायी या मजदूरी करने के लिए विवश किया, तो फिर आपको जेल का चक्कर काटना पड़ेगा.
डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने समाहरणालय परिसर में बच्चों से मजदूरी करानेवालों को साफ तौर कहा है कि यदि बच्चों से मजदूरी करवाई, तो जेल जाने के लिए तैयार रहें. दरअसल डीएम सदर अनुमंडल परिसर का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान एक बच्चा चाय की प्याली लेकर अनुमंडल कार्यालय में दाखिल हो रहा था. डीएम ने उसे रोका. उसका नाम पूछा, तो उसने बताया कि वो फूफा की दुकान पर काम करता है.
डीएम ने उसे रोकते हुए एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट राजीव मोहन सहाय को फूफा को बुलाने भेजा. इस दौरान वे बच्चे को पढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे थे. वे कहने लगे कि कुछ दिन मेहनत से पढ़ाई कर लो, उसके बाद काम करना. जब उसका अभिभावक आया. डीएम ने कहा कि यदि इससे दोबारा मजदूरी करवाई, तो आपको जेल भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें