कपड़ा फैक्टरी में ब्वायलर फटा, 12 घायल, चार गंभीरफोटो मानपुर 02 -कपड़ा फैक्टरी में हादसे के बाद स्थानीय लोगों की लगी भीड़.सुबह सात बजे हुई घटना, सभी घायल खतरे से बाहरमानपुर के गेरे रोड पर कुम्हारटोली मुहल्ले के पास है फैक्टरीसंवाददाता4मानपुर, गयागया जिले के मानपुर स्थित एक कपड़ा फैक्टरी में बुधवार की सुबह करीब सात बजे ब्वायलर फटने से करीब 12 लोग घायल हो गये. इनमें चार को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. सभी घायलों की उम्र 22 से 30 वर्ष के बीच है. फैक्टरी मानपुर के गेरे रोड पर कुम्हारटोली मुहल्ले के पास है. सुबह-सुबह हुए इस हादसे के बाद फैक्टरी के अंदर चीख-पुकार व बाहर अफरा-तफरी मच गयी. घटना की जानकारी मिलते ही फैक्टरी के मालिक फलधारी पटवा मौके पर पहुंचे. इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची. पुलिस व लोगों के सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. इनमें चार मजदूर छोटे कुमार, सूरज कुमार, नीरज कुमार व राजकुमार को पटना रेफर कर दिया गया. अन्य घायलों में कुम्हार टोली के दीपू कुमार, सूढ़ी टोला के राजकुमार, हरी बगीचा के दिनेश यादव, कुर्मी टोला के सुभाष कुमार, चंदन कुमार शामिल हैं. इनके अलावा भी कुछ लोगों को चोटें आयी हैं. पता चला है कि फैक्टरी में सुबह कपड़े को प्रेस (कैलेंडरिंग) करने का काम चल रहा था. इस दौरान ब्वायलर पाइप फट गया. इसके बाद पाइप से निकली गरम गैस की चपेट में काम करनेवाले लोग आ गये. घटना के बाद फैक्टरी में भगदड़ मच गयी. इस दौरान कई लोग गिर कर भी घायल हो गये. इधर, बुनियादगंज थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि अब तक घायल लोगों के परिजनों की तरफ से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस फैक्टरी पर नजर रखी हुई है.
BREAKING NEWS
कपड़ा फैक्टरी में ब्वायलर फटा, 12 घायल, चार गंभीर
कपड़ा फैक्टरी में ब्वायलर फटा, 12 घायल, चार गंभीरफोटो मानपुर 02 -कपड़ा फैक्टरी में हादसे के बाद स्थानीय लोगों की लगी भीड़.सुबह सात बजे हुई घटना, सभी घायल खतरे से बाहरमानपुर के गेरे रोड पर कुम्हारटोली मुहल्ले के पास है फैक्टरीसंवाददाता4मानपुर, गयागया जिले के मानपुर स्थित एक कपड़ा फैक्टरी में बुधवार की सुबह करीब सात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement