पटना /पटना सिटी: गुरुवार को सीआइडी व पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 10 लाख रुपये का नकली निहार तेल व डाबर कंपनी के अन्य उत्पाद बरामद किये.पुलिस यह छापेमारी तीन स्थानों पर हुई. छापेमारी में काफी मात्र में रैपर, कच्चा माल व उपकरण सहित अन्य सामान पकड़े गये.
पटना सिटी का इलाका नक्कालों के लिए सेफ जोन बना है. पुलिस की लगातार छापेमारी के बाद भी अवैध धंधा गली -कूंची में चल रहा है. खाजेकलां थाना क्षेत्र में ब्रांडेड कंपनी के उत्पाद के मिलते -जुलते नाम से तैयार हो रहे प्रोडक्ट को ले कर पुलिस टीम ने मैदा टोली मुहल्ले में गुरुवार को छापेमारी की.
थानाध्यक्ष प्रेम सागर ने बताया कि रोशन कुमार
कारखाना संचालक फरार
किराये के मकान में संचालित हो रहे कारखाना में नारियल तेल बनाने का काम करता था. छापेमारी के दौरान छह कार्टन में तैयार नारियल तेल, पाउच रैपर व ऑटोमेटिक सिलिंग मशीन बरामद किये गये, जो करीब दो लाख रुपये के हैं.थानाध्यक्ष ने बताया कि कारखाने में छानबीन के क्रम में निर्माण संबंधित कोई लाइसेंस प्राप्त नहीं हुआ है. आरोपित फरार हो चुका है. इस स्थिति में कॉपी राइट एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, सीआइडी व पुलिस की विशेष टीम ने नून के चौराहा मुहल्ले में भी ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बन रहे अंडरगारमेंट के कारखाने में छापेमारी की. जहां संचालित कारखाना को सील कर दिया गया है.
विशेष पुलिस टीम ने दुरूखी नौढाल में भी छापेमारी की. यहां भी ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बन रहे शुद्ध घी व नारियल तेल के कारखाने को सील किया है. छापेमारी दल में शामिल अधिकारियों ने बताया कि कारखाने में छानबीन के क्रम में कारखाना संचालक से निर्माण संबंधी लाइसेंस उपलब्ध कराने को कहा गया है. समुचित कागजात नहीं उपलब्ध कराये जाने की स्थिति में कार्रवाई में कॉपी राइट एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज होगी. अभी मामले में छानबीन चल रही है.