Advertisement
दो घंटे सरकती रहती हैं स्कूल बसें
अव्यवस्था. दीघा सब्जी मंडी के पास सड़क पर हैं दुकानें, स्कूल प्रशासन परेशान पटना : सड़क के दोनों किनारे दुकानें, दुकानों के सामने आधी सड़क पर सब्जी की लंबी कतारें. सब्जीवालों की कतारों के बीच खोंमचावाले. खोंमचा और सब्जी वालों के सामने साइकिल और पैदल चलनेवालों की भीड़. आधी से अधिक सड़क का अतिक्रमण किया […]
अव्यवस्था. दीघा सब्जी मंडी के पास सड़क पर हैं दुकानें, स्कूल प्रशासन परेशान
पटना : सड़क के दोनों किनारे दुकानें, दुकानों के सामने आधी सड़क पर सब्जी की लंबी कतारें. सब्जीवालों की कतारों के बीच खोंमचावाले. खोंमचा और सब्जी वालों के सामने साइकिल और पैदल चलनेवालों की भीड़. आधी से अधिक सड़क का अतिक्रमण किया हुआ है. ऐसे में स्कूल की छुट्टी होते ही सड़क पर घंटों जाम की स्थिति बन जाती है. सड़क पर स्कूली बसें सरकती हुई नजर आती हैं और उसमें बैठे स्टूडेंट्स गरमी से बेहाल होते रहते हैं. यह सारा नजारा मंगलवार को दीघा सब्जी मंडी के पास दिखा.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर यह नजारा आम है. हर दिन स्कूल की छुट्टी के समय घंटों स्कूल की बसें जाम में फंसती है.
दीघा सब्जी मंडी में जाम की समस्या खत्म हो, इसके लिए पहले अतिक्रमण को हटाया गया. बाद में प्रशासन ने बीच में डिवाइडर बना दिया. डिवाइडर तो बन गया, लेकिन जाम जस-का-तस रहा. फिर से दुबारा अतिक्रमण शुरू हो गया. सड़क के दोनों किनारे आधी सड़क तक सब्जीवालों ने कब्जा कर रखा है. इससे सड़क पर आने-जाने मेंबहुत ही समस्या होती है. इससे दीघा और दानापुर इलाके के तमाम स्कूलों से आनेवाले बसों, ऑटो आदि कोउधर से गुजरने में काफी परेशानी होती है.
दोपहर में खरीदारी नहीं, फिर भी लगी रहती है दुकान : दोपहर में दीघा सब्जी मंडी की अधिकांश दुकानें बंद रहती हैं. दोपहर होने के कारण लोग खरीदारी करने नहीं आते हैं. लेकिन दुकान वाले सब्जी फैला कर ही रखते हैं. बस उसके ऊपर बोरी डाल देते हैं, जिससे सब्जी धूप में सूख नहीं जाये. अगर फूटपाथ को दोपहर में हटा दिया जाये, तो जाम की यह स्थिति नहीं बनेगी.
समय चेंज हाेने का भी असर नहीं
जिला प्रशासन के निर्देश पर स्कूलों ने आपस में समय में भी परिवर्तन किया है. जहां सेंट डॉमिनिक सोवियोज हाइस्कूल की छुट्टी 12.30 बजे होती है. वहीं, डॉनबास्को एकेडमी की छुट्टी 1.40 में होती है.
इस बीच हिमालयन स्कूल, वेस्ट प्वाइंट स्कूल की छुट्टी भी होती है. इसके बावजूद स्कूल की बसें इस इलाके में फंसती हैं. सब्जीमंडी में आकर स्कूल की बस सरकने लगती हैं. मंडी को पार करने में बसों को काफी समय लग जाता है. इस बीच अगर कोई बस खराब हो गयी तो फिर तो परेशानी और बढ़ जाती है.
दीघा सब्जीमंडी के कारण हर दिन स्कूल बस जाम में फंसती है. एक-दो बार सब्जीमंडी को हटाया भी गया है. लेकिन, फिर से लग जाती है. जिससे कई दिन तो तीन-तीन घंटे तक बसें फंसी रहती हैं.
जीजे गॉल्सटॉन, डायरेक्टर, सेंट डॉमिनिक सोवियोज हाइस्कूल
दीघा में अतिक्रमण के कारण बसें काफी देर तक फंस जाती हैं. इससे छात्रों को परेशानी होती है. सड़क पर ही दुकानें खुली हुई हैं. इससे सड़क संकरी हो जाती है. कई बार घंटों तक जाम लगा रहता है.
मेरी अल्फांसो, प्रिंसिपल, डॉन बास्को एकेडमी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement