Advertisement
नीतीश के पक्ष में आये श्रवण, ललन व रजक
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम की चर्चा होने पर पार्टी के नेताओं ने उसका स्वागत किया है. संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार महागंठबंधन के नेता हैं, अगर वे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं खुशी की बात है. वर्तमान राष्ट्रीय लोकदल […]
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम की चर्चा होने पर पार्टी के नेताओं ने उसका स्वागत किया है. संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार महागंठबंधन के नेता हैं, अगर वे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं खुशी की बात है.
वर्तमान राष्ट्रीय लोकदल और झारखंड विकास मोरचा का जदयू में विलय हो रहा है. इससे और क्षेत्रीय दल जुटेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही एक ऐसे नेता हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2019 में रोक सकते हैं. देश भी आशा की नजरों से देख रहा है कि केंद्र में भाजपा को नीतीश कुमार की रिप्लेश कर सकते हैं.
नीतीश कुमार देश की मांग : रजक : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह विधायक श्याम रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश की मांग और चाहत हैं. वे अपने कामों के जरिये बिहार के साथ-साथ देश में छाये हुए हैं. पूरा देश उन्हें विकल्प के रूप में देख रहा है. नीतीश कुमार अध्यक्ष बनते हैं तो पार्टी राष्ट्रीय फलक पर और ज्यादा मजबूत होगी. साथ ही दूसरे राज्यों की भाजपा विरोधी पार्टियां भी साथ आयेंगी.
आश्चर्य की क्या बात है : ललन : जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं. वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो आश्चर्य क्या है? इससे पार्टी को नयी दिशा मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement