23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरान सिर्फ मुसलमानों की नहीं, पूरी मानवता की किताब

फुलवारीशरीफ: कुरानशरीफ पूरी मानवता की किताब है. यह सिर्फ मुसलमानों की धार्मिक किताब ही नहीं, बल्कि यह पूरी मानवता को राह दिखानेवाला नुस्खा है. यह विचार मौलाना मजहरुल हक सभागार में कुरान व हदीश प्रतियोगिता के समापन के मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए अब्काफ मंत्रालय , कतर के मंत्री शेख खालिद बिन, मुहम्मद […]

फुलवारीशरीफ: कुरानशरीफ पूरी मानवता की किताब है. यह सिर्फ मुसलमानों की धार्मिक किताब ही नहीं, बल्कि यह पूरी मानवता को राह दिखानेवाला नुस्खा है. यह विचार मौलाना मजहरुल हक सभागार में कुरान व हदीश प्रतियोगिता के समापन के मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए अब्काफ मंत्रालय , कतर के मंत्री शेख खालिद बिन, मुहम्मद बिन गानम अलसानी ने व्यक्त किये. उन्होंने अव्वल आये मदरसा दारुल उलूम बालासाथ के निर्माण के लिए सत्रह लाख की राशि सहयोग के रूप में देने का एलान भी किया.

शेख अबुल हसन अली नदवी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अधीन इस कॉन्फ्रेंस में मौलाना में सईदुर रहमान आजमी ने कहा की कुरान की महानता कभी समाप्त नहीं होगी. जरूरत है की इसके संदेशों को सार्वजनिक किया जाये.

दुनिया की सभी परेशानियों का समाधान और शांति कुरान की शिक्षाओं में छिपा है. अखिल भारतीय मुसलिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कुरान की विशेषताओं पर प्रकाश डाला. इस मौके पर ट्रस्ट के चेयरमैन मौलाना रहमतुल्लाह नदवी ने प्रतियोगिता के इतिहास पर प्रकाश डाला. इमारते शरिया के नाजिम मौलाना अनिउसुर्रहमान कासमी, डॉ आदिल हसन यमनी, मुफ्ती अरशद फारुकी देवबंद, कारी हिफज्जुर रहमान बालासाथ, मौलाना वासी अहमद, मौलाना नेमतुल्लाह कासमी आदि ने कुरान पर अपने विचार रखे. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को छह लाख रुपये का पुरस्कार और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें