शेख अबुल हसन अली नदवी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अधीन इस कॉन्फ्रेंस में मौलाना में सईदुर रहमान आजमी ने कहा की कुरान की महानता कभी समाप्त नहीं होगी. जरूरत है की इसके संदेशों को सार्वजनिक किया जाये.
दुनिया की सभी परेशानियों का समाधान और शांति कुरान की शिक्षाओं में छिपा है. अखिल भारतीय मुसलिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कुरान की विशेषताओं पर प्रकाश डाला. इस मौके पर ट्रस्ट के चेयरमैन मौलाना रहमतुल्लाह नदवी ने प्रतियोगिता के इतिहास पर प्रकाश डाला. इमारते शरिया के नाजिम मौलाना अनिउसुर्रहमान कासमी, डॉ आदिल हसन यमनी, मुफ्ती अरशद फारुकी देवबंद, कारी हिफज्जुर रहमान बालासाथ, मौलाना वासी अहमद, मौलाना नेमतुल्लाह कासमी आदि ने कुरान पर अपने विचार रखे. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को छह लाख रुपये का पुरस्कार और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया.